विद्यालय परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस पर ‘वृक्ष लगाओ-धरती बचाओ’ का दिया नारा ।
राजसमंद – राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बामन टूकङा स्कूल में समाजसेवी बालकिशन प्रजापत द्वारा स्कूल के होनहार 350 विद्यार्थियों को नोट बूक वितरित की गई व वृक्ष लगाओ प्रकृति सजाओ इस अभियान को आगे बढाते हूए विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया गया
इस मौके पर ग्राम पंचायत बामन टूकङा सरपंच मिरा देवी भील, प्रधानाचार्य धनसिह राव , (पत्रकार) प्रकाश प्रजापती, रंगलाल पालीवाल,पन्नालाल,श्रीमती नयन कूंवर,अभिताभ राठोड श्रीमति ललिता सोलकी, ख्यालीलाल, श्रीमती विमलेश कूमारी, श्रीमती चन्द्रकला, मांगीलाल, सूरेश कूमार, व मांगीलाल कुमावत बाबूलाल प्रजापत शंभू लाल भील मोडी राम मेघवाल पूरणमल नगारची गोटू प्रजापत रतन लाल प्रजापत नाथू लाल सालवी रमेश सालवी बंटी प्रजापत मनीष दवे सहित उपस्थित रहे इस मौके पर स्कूल स्टाफ ने प्रजापत का आभार व्यक्त किया।
पेड़ों को काटने से पहले दो पौधे अवश्य लगाएं।”
बालकिशन प्रजापत ने बताया, “पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आज सम्पूर्ण शहर भट्टी की तरह तप रहा है जिसका मुख्य कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई है। हमें पेड़ों की कटाई पर रोक लगानी होगी। आज इसविद्यालय परिसर में पौधा रोपण कर हमने समाज को यह सन्देश देने का प्रयास किया है की पेड़ों को काटने से पहले दो पौधे अवश्य लगाएं।”