इस अवसर पर PEO मनोहर सिंह बालोत, ग्राम विकास अधिकारी लाखाराम देवासी, सरपंच दुर्गा कंवर राजपुरोहित उप सरपंच सुरेश मीणा रक्त कोष फाउंडेशन ब्लॉक प्रभारी आहोर भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी पूर्व सरपंच शांतिलाल सुथार, व्याख्याता हरि सिंह बालोत, डॉक्टर महिपाल चौधरी, डॉ शक्ति सिंह राठौड़, सुरेन्द्र सिंह बालोत, तगाराम मीणा, जेठाराम परमार, शारदा शर्मा, हरीश चंद्र सोलंकी, उमेश कुमार सुथार, बीएलओ दुर्गाराम रोहिन, वजीर मोहम्मद, भंवर लाल गुर्जर, शेर सिंह बालोत पंचायत सहायक, शीला, हीराराम बाजक, रघुराज राठौड़, विनीता कंवर, रेखा कुटल, सुनीता चौधरी, लक्ष्मी चौरसिया, मनु पंवार, मोनिका जांगिड़, नेहा शर्मा, शेखर सिंह, कविता पोटर, टीनू कुमारी, नरसाराम, रंभा जैन , रोजगार सहायक कुपाराम, एएनएम मोबिना बानो , खुशाल सोलंकी , इंद्रपुरी, लाखाराम रबारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता धवल , पूजा मीणा, अनिता कंवर, सागर कंवर , सोनी देवी, मंजुला धवल, एवं कई लोग उपस्थित रहे कोरोना योद्धाओं के इस सम्मान कार्यक्रम की गांव के सभी लोगों ने प्रशंसा की और कोरोना फाइटर ने भी ग्रामीणों को धन्यवाद दिया
वंदे मातरम के नारों के साथ की पुष्प वर्षा
पुरे देश में लॉकडाउन है, कोरोना जैसी महामारी से मानव को बचाना है इस के लिए कई कोरोना योद्धा बनकर समाज सेवा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर लगातार सेवा में लगे हुए है। ऐसे ही कोरोना योद्धाओं का अगवरी में ग्राम पंचायत के सामने पुष्प वर्षा कर सम्मान दिया किया गया। भारत मां के जयकारे वंदे मातरम के नारों के साथ अगवरी ग्राम गूंज उठा इस कार्य में विशेष सहयोग हरीश कुमावत ने किया।
REPORT: HARISH KUMAWAT