किशनलाल गाडरी |
राजसमन्द।राजसम्मद आये प्रवासियो से प्रदेश स्तरीय कमैटी सदस्य व राजसमन्द जिला प्रभारी किशनलाल गाडरी ने अलग अलग कोरेंटाइन सेंटर पहुँच वहां उपस्थित अधिकारीओ व प्रवासियो से भेंट कर कुशलक्षेम पूछ समस्याओं का समाधान भी किया।
प्रदेश कांग्रेस कमैटी अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट व जिलाध्यक्ष देवक़ीनदनं गुर्जर के निर्देशानुसार प्रवासियो को लाने की समस्याओं व समन्वय हेतु जिला प्रभारी किशनलाल गाडरी को नियुक्त किया गया था । जिन्होंने प्रवासियो सम्पर्क कर राजसम्मद आने में आरही समस्याओं का निदान कर मदद की । जिसपर सेकड़ो लोग राजसम्मद पहुचे जिनसे जिला प्रभारी किशनलाल गाडरी ने जवाहर नवोदय विधालय में 500 नाथद्वारा पटेल धर्मशाला 260,मीरा होटल माहेश्वरी भवन 180,श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज 130 प्रवासी कोरेनटाइन सेंटर पहुँचे जहा जाकर सभी प्रवासियो की कुशलक्षेम पूछी ।
report: prakash prajapati