प्रजापत ने साफा पहनाकर मेहमानो का किया बहुमान।
श्री मेवाड़ प्रजापत कुम्हार समाज मूंबई वरिष्ठ व सक्रिय समाजसेवी गोपाल रोशनलाल/ लक्ष्मीलाल प्रजापत, सिसोदियो का गूडा /इन्द्रलोक फेस 6 स्थित भांयदर (पूर्व) में नूतन गृह प्रवेश के शूभ अवसर पर भव्य भैरव भक्ति का भी आयोजन रखा गया।
जिसमें संजय जैन एण्ड पार्टी ने गणपति वंदना से की नाकोडा भेरूजी बालाजी माताजी सहित अपनी मनमोहक भजनो की प्रस्तुतिया दी।
इस मौकै गोपाल रोशनलाल/ लक्ष्मीलालजी प्रजापत (नंगरिया) परिवार सिसोदियो का गूडा द्वारा समारोह में आये मीठे मेहमान व् समाजबंधुओं का तिलक व् साफा पहनाकर स्वागत व् बहुमान किया
इस मौकै पर श्री मेवाड प्रजापत समाज अध्यक्ष तूलसीराम प्रजापत मजावडी,
पूर्व अध्यक्ष किशनलाल प्रजापत गाँव गूडा, अमृतलाल गावगूडा, भवरलाल गडला, शेषमल सेवन्त्री, पूखराज सगरूण, नाथूलाल फतेपूर, मनोहरलालमोही, लक्ष्मणलाल जेतपूरा, प्रकाश सियाणा, बंशीलाल दोपदडा, प्रकाश (पत्रकार) बामन टुकड़ा, रतनलाल समिचा, प्रकाश सिसोदियो का गूडा, मिठालाल सिसोदियो का गूडा, शान्तीलाल सिसोदियो का गूडा, गणेश सेवन्त्री, गणेश महाकाली, रोशनलाल कामा, धरम कोठारिया, बशीलाल रिछेड, श्रीलाल कामा, किशन धोईन्दा, पंकज ढीली का खेडा, महावीर खमनोर, भवानीशंकर सिसोदियो का गूडा, उदयलाल गडलिया, प्रकाश सगरूण, शकर सगरूण, शकर खमनोर, देवीलालजी सिसोदियो का गूडा, रमेशचन्द्र गडलिया, प्रभूलाल अमरतिया, किशनलाल मोजावतो का गूडा, शम्भुलाल बामन टूकडा, मदनलाल बामन टूकडा, रोशनलाल बामन *टूकडा, गणेश सियाणा, गणेश बोड, सहित इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य महानूभव जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। सभी ने प्रजापत को नूतन गृह प्रवेश पर शुभ आशीष दिया ✍ प्रकाश प्रजापती बामन टूकडा