ब्राह्मण बाहुल्य गांव केसुली पहुंचे सौभाग्य मुनी
खमनोर.() खमनोर कस्बे में सफल चातुर्मास के बाद मंगरा प्रांत के विभिन्न गांवों मे विहार कर रहे श्रमण संघ के महामंत्री सौभाग्य मुनि अन्य संतो के साथ विचरण करते हुए गुरुवार को ब्राह्मण बाहुल्य गांव केसूली पधारेl
इस अवसर पर वरिष्ठ गिरधारी लाल पालीवाल के नेतृत्व में बाहमण समाज के प्रतिनिधियों ने गुरूदेव का आत्मिक अभिनंदन करते हुए उनकी आगवानी की।
इस अवसर पर भ्रमण समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए गुरुदेव ने कहा कि ब्राह्मण वह जो ब्रह्म को जाने अथवा उसको जानने का प्रयास करें।
उन्होंने सत्य प्रेम करुणा की बात करते हुए कहा कि अपनी आत्मा को निर्मल बनाकर उसके कल्याण की दिशा की ओर बढ़ना ही मनुष्य का पहला धर्म है l
ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों किया गुरूदेव का आत्मिक अभिनंदन
सोभाग्य मुनि के केसूली प्रवास की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के लोग भी गुरुदेव के दर्शनार्थ गांव के मुख्य चौराहे पर पहुंचे गुरुदेव ने विभिन्न जातियों के प्रतिनिधियों को मांगलिक प्रदान कर अपने अपने धर्म की पुरी इमानदारी के साथ पालना करने की सिख दी।
गुरुवार को सौभाग्य मुनि करौली में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले क्रम में सिंधु मैं उनका प्रवास रहेगा
रिपोर्ट : मुकेश पालीवाल