अमृतसर से दिल्ली आ रहा था एयर इंडिया                   का विमान 
(Photo Source: ANI)

     विमानों का इंजन फ़ैल होना जैसी कई घटनाओं के बीच अब उड़ान के दौरान एक ऐसी दुर्घटना हुई है जिससे विमान यात्री भी  हैरान हैं. अमृतसर से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान की जमीन से हजारों फीट ऊपर खिड़की ही टूट गई. इसके चलते विमान में तकरीबन 15 मिनट तक अफरातफरी मची रही. इस दौरान विमान में बैठे सभी लोगों की सांसें अटकी रहीं. खिड़की का पैनल सिर में लगने से तीन लोग घायल हो गए हैं.

   हादसा गुरुवार का है. एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI462 अमृतसर से दिल्ली आ रहा था. उड़ान के दौरान ही विमान की खिड़की का पैनल उखड़ गया. इससे विंडो सीट पर बैठे यात्री समेत कुल तीन लोग घायल हो गए. शीशा उखड़ जाने से विमान में अफरातफरी मच गई. एयर होस्टेस ने बमुश्किल शीशे को ठीक किया, लेकिन इस दौरान विमान में हड़कंप मचा रहा. विमान में कुछ ऑक्सीजन मास्क भी खुल गए. विमान में 15 मिनट तक चीख-पुकार मचती रही.

   बताया जा रहा कि खिड़की का बाहरी शीशा सही-सलामत रहा, जिसके चलते विमान के अंदर हवा का दबाव सामान्य ही रहा और कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई.

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *