1 ) रेलवे में नौकरी का मिलेगा  मौका : 

जनरल कैटेगरी के लिए 10% कोटा के तहत 23000 भर्तियां 
     रेलवे पहला ऐसा सरकारी विभाग होगा जो सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसद आरक्षण के तहत नौकरी उपलब्ध करवाएगा। रेलवे की योजना अगले दो साल में 23 हजार नौकरियां देने की हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
   उन्होंने कहा कहा कि भारतीय रेलवे अगले छह महीनों में 1 लाख 31 हजार और अगले दो सालों में करीब 1 लाख कर्मचारियों की भर्ती करेगा। रेल मंत्री ने कहा कि 1.50 लाख लोगों की भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है। रेलवे में 2 लाख 82 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। इसके अलावा करीब 2.50 लाख लोगों को रोजगार देने का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा।
————————————————————

दूसरी बड़ी खबर आरही है जम्मू एवं कश्मीर से 
————————————————————–
२) जम्मू एवं कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से गिरा पारा – 
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार तीसरे दिन बंद, 
    जम्मू एवं कश्मीर में हो रही ताजा बर्फबारी ने यहाँ रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर से लेकर शिमला और उत्तराखंड के कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से इन इलाकों में पारा कई डिग्री नीचे गिर गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऊपरी इलाकों में इसी तरह से बर्फबारी जारी रह सकती है.
———————————————


३ . मुंबई से सटे पालघर  में  बार-बार भूकंप से दहशत
मुंबई से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर पालघर जिले में रहने वाले लोग बीते कुछ महीने से यहां दहशत में जी रहें हैं. रहवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से यहां रह-रह कर भूकंप के झटके महसूस हो  रहे हैं. आलम यह है कि अब लोग डर की वजह से अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर बसेरा करने को मजबूर है।  


4    ) Paytm Mall का धमाकेदार सेल ऑफर
 : 26 जनवरी   गणतंत्र दिवस तक आप इसका लाभ ले सकते है 
 स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 9000 रुपये तक का कैशबैक
Paytm Mall ने  Republic Day सेल का आयोजन किया है। यह सेल 21 जनवरी से शुरू हुई है और 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस तक चलेगी। इस दौरान Paytm Mall अपने यूजर्स को American Express कार्ड पर शानदार डील्स दे रहा है। आपको बता दें कि American Express कार्ड यूजर्स को 10 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ अलावा कई स्मार्टफोन्स पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आकर्षक डील्स भी उपलब्ध करा रहा है। साथ ही कैशबैक और अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर करा रहा है। 
शेयर बाजार पर एक नजर 
5   ) ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में सुस्ती नजर आ रही है। दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बीच आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 14895 के स्तर के ऊपर दिख रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 14325 के स्तर के आसपास दिख रहा है। ऑयल एंड गैस शेयरों में आज सुस्ती दिख रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *