जोधपुर के पंकज शर्मा ने दिया राजस्थानी कॉमेडी को नया आयाम
————————————————————————-
मुंबई /  जोधपुर के भरतपुर निवासी साइंस फाइनल स्टूडेंट पंकज शर्मा (सोनी) ने राजस्थानी भाषा में शानदार मिमकरी के जरिये एक नया आयाम स्थापित किया है । कम समय में हजारों  लोगों को कॉमेडी के जरिये ठहाके लगाने को मजबूर करने वाले पंकज शर्मा का  हाल ही में आरडीसी मीडिया द्वारा रिलीज़ पिआरजी फिल्म स्टुडिओ द्वारा निर्मित डायरेक्टर सज्जन गेहलोत का राजस्थानी भाषा में बना कस्टमर  केयर वाली छोरिया – रामकुंडी झमकूड़ी  वीडियो केवल एक महीने में ही 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने देखा, जिसमे कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर ट्विंकल वैष्णव व् सोनल राइका ने भी बेहतरीन अभिनय किया।   ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई राजस्थानी कॉमेडी वीडियो ने ऐसा प्रदर्शन किया हो।   आप इसी से अंदाजा लगाया सकते  है की पंकज शर्मा द्वारा की हुयी कॉमेडी को लोग कितना पसंद करते है, 

*लोगों को हँसाने में आता है मजा* –

————————————–
दर्जनों कॉमेडी वीडियो के जरिये लोगों हँसा हँसा के लोट पॉट कर देने वाले पंकज शर्मा का मानना है की लोगों के चेहरे पर जब  हंसी देखता हु तो मुझे ख़ुशी होती है ।  लोगों को हँसाने में मुझे मजा आता है। हँसना सेहत के लिया अच्छा होता है अगर में लोगों को हँसाने में कामियाब होता हु तो मुझे गर्व महसूस होता है।  अपने पिताजी को आदर्श मानने वाले  शर्मा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा, जॉनी लिवर व् कदर खान का  फैन है। 

 

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *