मूबई के डोम्बिवली मे होगा आयोजन
मूबई ~ मेवाड प्रजापत नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित महानगर मूबई के डोम्बिवली मे अध्यक्ष तुलसीराम प्रजापत की अध्यक्षता मे प्रथम बार प्रजापत प्रीमियर लीग (PPL) का ऐतिहासिक टूर्नामेंट 4 फरवरी सोमवार को प्राईमरी कॉलोनी ग्राउंड सोनार पाडा डोम्बिवली (ईस्ट) कटाई नाका के पास आयोजित होगा।
इस दौरान होने वाले प्रथम प्रजापत नवयुवक मंडल प्रजापत प्रीमियर लीग टूर्नामेंट लेकर तैयारियों जोर शोर से चल रही है व मूबई मे यूवाओ मे काफी खासा उत्साह व माहौल देखा जा रहा है। व विभिन्न प्रकार की व्यापक स्तर की तैयारियों मे नवयुवक मंडल के यूवा जूटे हूए है। टूर्नामेंट मे अपना जलवा दिखने को आतूर टीमों कै खिलाडी जमकर अभ्यास कर रहै है ताकी टूर्नामेंट की ट्राफी अपने नाम हो सके।