प्रेरणा मूवीज प्रस्तुत जी. बी.एस.बी. चित्रपट कृत माही शंकर गौरव जैन निर्मित द्वितीय मराठी फ़िल्म
‘‘माझी सुन माझी मुलगी” का मुहूर्त
शूटिंग का 1st सिड्यूएल लाईट – कैमरा – एक्शन के साथ आज 13. 02 2018 प्रातः 9 बजे मनीषा बंगलो, मड़ मलाड, मुम्बई में निर्माता नंदु जी चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित व मराठी निर्देशक संजीव मोरे ने क्लेप व श्रवण जैन ने नारियल तोड़ कर फ़िल्म का शुभारम्भ किया
इस मौके पर फिल्मों के जाने माने निर्देशक सुनीत कुमावत, भोजपुरी फिल्मों के निर्माता रितेश ठाकुर, अभिनेत्री उषा जैन, नेहा श्री, विनीत तलेसरा व् फिल्मलाइन से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे ।