juhu beach mumbai I Durga Visarjan I Mangal Media News

देशभर में नवरात्रि और दशहरा का जोश, भक्तों ने मनाया पर्व

मुंबई, 14 अक्टूबर:
देशभर में दस दिनों तक Navratri Festival की धूम रही। भक्तों ने पूरे जोश और उल्लास के साथ नवरात्रि और Dussehra पर्व का जश्न मनाया। दशहरे के दिन विशेष पूजा-अर्चना के बाद माता की प्रतिमा का विसर्जन मुंबई के Juhu Beach पर सम्पन्न हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए माता की प्रतिमा को समुद्र में विसर्जित किया।

Durga Visarjan Mumbai I Mangal Media News
Durga Visarjan Mumbai

Juhu Beach पर दिखा उत्सव का अलग रंग

नवरात्रि के अंतिम दिन जुहू चौपाटी का माहौल बेहद खास रहा। Morning Walkers और Aerobics Group के सदस्यों ने पारंपरिक गणवेश में समुद्र किनारे Garba Dance कर समां बांध दिया। सुबह-सुबह समुद्र की लहरों के बीच इस खास दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

juhu beach garba dance

हर उम्र के लोगों ने किया Garba

Garba के इस अनोखे अंदाज ने न केवल युवाओं बल्कि बुजुर्गों को भी आकर्षित किया। सभी ने अपने-अपने तरीके से नृत्य में हिस्सा लिया और पर्व की खुशियों को साझा किया। Morning Walk पर आए लोगों के लिए यह दृश्य एक Memorable Experience साबित हुआ।

Navratri और Dussehra: Bhakti और उत्साह का संगम

इस साल Navratri और Dussehra ने एक बार फिर यह साबित किया कि ये पर्व न केवल Devotion और भक्ति का प्रतीक हैं, बल्कि समाज को एकजुट करने और Cultural Traditions को जीवंत रखने का भी माध्यम हैं।

mumbai garba dance I Juhu Beach I Mangal Media News

एरोबिक्स ग्रुप का नया अंदाज:

समुद्र किनारे गरबा करने का यह अनुभव सभी के लिए नया और रोचक था। ग्रुप के एक सदस्य ने बताया, “हम हर साल नवरात्रि को कुछ अलग अंदाज में मनाते हैं। इस बार हमने समुद्र किनारे गरबा कर इस पर्व को और भी खास बना दिया।”

(रिपोर्ट: अनिल परमार )

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *