सोजत केबल नेटवर्क द्वारा सोजत गोट टैलेंट सीजन 2 के ऑडिशन आज सोजत में संपन्न हुए जिसमें सोजत क्षेत्र के कई हुनर बाजों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कहते है की सब में हुनर होता है पर बस उसे परखने व् निहारने वाला चाहिए ऐसा ही हुनर बांजों को परखने का बीड़ा सोजत केबल नेटवर्क द्वारा उठाया गया है। जिसका सोजत गोट टैलेंट सीजन 2 का आयोजन हुआ।
इनको जज करने करने के लिए धर्मेश दलराज, सुनीता टाँक, दिनेश राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ऑडिशन में सिलेक्ट होने वाले प्रतिभाऐ निहारिका आडवाणी ,हिमांशी वैष्णव , मुकुल चौहान, वैभव वैष्णव , रामपाल जस्टिन, कैलाश चंद्र ,मेघनाथ आदि सिलेक्ट हुए।
मुख्य अतिथि के रुप में आनंद जी भाटी , आदित परिहार ,विकास जांगिड़ ,विक्रम टाक, और महेंद्र जी पालरिया, दिनेश उज्जवल आदि उपस्थित रहे। साथ ही राजतिलक फिल्म से अजय मालीं ने सभी ऑडिशन को अपने कैमरे में कैद किया गया ।
ऑडिशन का संचालन होस्ट आमिर रजा के द्वारा किया गया । साथ ही डब्ल्यूबीसी ग्रुप मेंबर मनीष हॉपर, सेल्फी बाईसा ,शीतल आनंद,हितेश सिंगारिया, विनोद गहलोत, तरुण सैनी, दिलीप सिंगारिया,लेखराज,नथू रील, सोंटू,अनमोल,सूरज, वीरू, भरत,चंदू भाई ,मुकेश नाथ, इन्होंने अपनी सहभागिता निभाई। मीडिया पार्टनर सोजत ऑनलाइन ने अपनी अहम भूमिका निभाई
– रिपोर्ट : प्रकाश प्रजापति |