Grand Rajasthani Holi organized in Virar Famous Rajasthani artists added colours!

सुप्रसिद्ध राजस्थान कलाकारों ने जमाया रंग!

राजस्थानी 36 कॉम प्रवासी संस्था पालघर जिला द्वारा पहलीबार भव्य राजस्थानी होली महोत्सव (rajasthani holi) का शानदार आयोजन ओल्ड विवा कॉलेज ग्राउंड, विरार वेस्ट (virar) में आयोजित हुआ इस आयोजन में हजारों की संख्या में प्रवासी राजस्थानी समाज के लोग जुटे और रंगों के इस पर्व को शानदार अंदाज में मनाया।

आयोजन में प्रस्तुत्ती देते कलाकार

आयोजन का सुभारम्भ दिप प्रज्वलित कर आरती के साथ हुयी, गैर नृत्य और राजस्थानी डांडिया रास की झलक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे प्रवासियों की प्रस्तुतियों ने राजस्थान की संस्कृति को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध राजस्थानी कलाकारों (rajasthani artist) ने एक से बढ़ एक पारम्परिक राजस्थानी संगीत की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं रूपा डांसर ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति से आयोजन में समां बांध दिया।

आयोजन में प्रस्तुत्ती देते कलाकार

संस्था के अध्यक्ष जयेश चौधरी ने कहा, “यह पहली बार था जब 36 कॉम प्रवासी राजस्थानी (pravasi rajasthani) समाज ने विरार में इतना भव्य आयोजन किया। प्रवासियों का जोश और समर्थन देखकर हम बेहद उत्साहित हैं और आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे। संस्था के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन सका।

अध्यक्ष जयेश चौधरी का स्वागत
आयोजन का आनंद लेते श्रोतागण I Mangal Media News
आयोजन समिति कार्यकारणी
आयोजन में प्रस्तुत्ती देते कलाकार

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *