खमनोर / दोलीबाई नाथूलाल प्रजापत (समिदीया) गाँवगूडा अपने सुपोत्र किरण – अमृतलाल ( बडे पापा मम्मी) के लाडले एवं कमला – कान्तीलाल के अपने सुपूत्र प्रोवीत का पहला जन्मदिन गाँवगूडा में स्थित जैन समाज नोहरा में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाम 5:00 बजे से ढलती रात तक बधाईया देने के लिए लोगों का ताता लगा रहा। इस दौरान स्नेहभोज का भी आयोजन किया गया। श्याम 7 बजे प्रोवित द्वारा सर्व प्रथम ठाकुरजी के प्रसाद स्वरूप बूंदी लड्डू का भोग लगाने के बाद केक काटकर जन्मदिन की पार्टी का शुभारंभ किया गया I
इस भव्य समारोह में बच्चो के मनोरंजन हेतु खास इंतजाम किए गए थे जिसमे जंपिंग जोल, मिकी माउस, सेल्फी बूथ बॉलॉन्न शूट , टेटू आर्टिस्ट, नेल आर्टिस्ट सहित जैसे कई पॉइंट लगाए गए I
इस मौके पर तमाम ग्रामवासी समाज बंधुओ ने बढ चढ़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
वही समिदिया परिवार द्वारा समाज में नई पहल करते हुए कहा की जो भी उपहार के स्वरूप कवर में राशि आयी है उस राशि के पैसों से आगामी दिसंबर माह में निर्धन बच्चो को स्वेटर वितरित किए जाएंगे। सिमिदीया परिवार द्वारा आयोजन में आये गणमान्य मेहमानों का व् समाजबधुयों का आभार व्यक्त किया ।
✍ प्रकाश प्रजापती