भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी
मुंबई/ प्रयास युथ ग्रुप मालाड द्वारा प्रभु पार्श्व ओर लाडले देव श्री नाकोडा भैरव देव को समपिर्त प्रभु भक्ति का विराट आयोजन शिवाजी चौक मैदान, मालाड वेस्ट में 3 फरवरी को होने जा रहा है जिसमे देश के ख्याति प्राप्त संगीतकार राजीव विजयवर्गीय भक्ति की धारा बहाएंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राकेश धाकड़ ने बताया कि रविवार को होने वाली भक्ति एक शाम दादा के नाम संध्या में दोपहर को तीन बजे वासपुज्य जैन देरासर से शाही लवाज मे गाजे बाजे के साथ बाजते गाजते प्रभु जी और रक्षक देव का वर घोड़ा निकलेगा
अशोक बापना के अनुसार प्रभु भक्ति की रमझट राजीव विजयवर्गीय ओर कई संगीतकार कराएंगे ओर आकर्षक लक्की ड्रा भी होगा
राजेश कच्छारा ने बताया कि भगवान की भव्य महाआरती विशेष आकर्षण होगी तो छप्पन भोग दादा को धराया जाएगा हजारों भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा।
मीठालाल मेहता के अनुसार भक्ति मे कमलादेवी शंकर लाल धाकड़ की प्रेरणा से अशोक कुमार महेन्द्र कुमार् मुकेश कुमार राकेश कुमार प्रीत अंश मंयक देव धाकड़ ( शिशोदा) का सहयोग रहेगा
राजेश नानावटी के अनुसार रिछेड निवासी बादाम बाई खीमराज जी कोठारी के आशीर्वाद से रोशनलाल हस्तीमल शांतिलाल जीवराज विनोद कुमार मनसुखलाल अशोक ललित हेमंत राजेंद्र सुभाष अरविंद भावेश भाविक दर्शन हिमांशु मानव ह्रदय रक्षित आर्यन कश्यप दक्ष विधान अवधि कोठारी का योगदान रहेगा ।
देवेन्द कुमार राठोड ने बताया कि गांवगुडा निवासी सायर देवी खेमराज नानावटी की पुनीत प्रेरणा से चौथ मल अर्जुन लाल पारसमल प्रकाश चंद्र राजेश संजय तरुण दीपेश चिराग सुमित मोहित प्रणय हित ह्रदय का योगदान मिल रहा है।
जसवंत कच्छारा के अनुसार राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र की कई हस्तियां उपस्थित रहेगी।
रमेश मादरेचा के अनुसार तृतीय भैरव भक्ति के आयोजन में कोई कोर कसर बाकी नही है सभी अपने स्तर पर सफल बनाने में लगे हुए है।
दिनेश बापना के अनुसार दो साल पहले बने प्रयास युथ ग्रुप जैन समाज के युवाओं को धार्मिकता से जोड़ने भक्ति भावना जगाने के लिए ये संगठन बनाया गया।
अशोक मादरेचा ने बताया कि ग्रुप प्रतिवर्ष अनाथ आश्रम में सेवा देता है तो भिक्षु भक्ति का भी आयोजन करता है तीर्थ यात्रा का भी आयोजन होता है
गौतम भंडारी ने बताया कि प्रभु भक्ति से प्रीत लगाने के लिए मणि लक्ष्मी तीर्थ शारीरिक स्वास्थ्य के लियर क्रिकेट टूर्नामेंट इर स्कूल में किताबो का वितरण भी करता ही।
महेंद्र धाकड़ बाबूलाल दुग्गड़ मुकेश धाकड़ जयंती मादरेचा को पर्यवेक्षक बनाया गया।
मंच सज्जा का संयोजक अशोक बापना के मार्गदर्शन में अनिल मेहता, अशोक मादरेचा, अनिल परमार, अमित कोठारी, महाप्रसाद व्यवस्था समिति संयोजक बाबूलाल दुग्गड़ के नेतृत्व में व् भरत चोरडिया, भरत लोढा, चंद्रप्रकाश मुणोत, चेतन राठोड वरघोड़ा संयोजक देवेन्द राठोड के नेतृत्व में चिराग नानावटीम, दिनेश वागरेचा, दीपक बापना, दीपेश नानावटी, रंग मंडप संयोजक दिनेश बापना के दिशा निर्देशन मे देवीलाल परमार, धर्मेश दुग्गड़, दिलीप सांखला, गणेश राठोड, आंगी संयोजक गौतम भंडारी के साथ मे हेमंत कोठारी, हितेश सिंघवी, हस्तीमल परमार को जोड़ा गया
भक्ति संयोजक जसवंत कच्छारा के सहयोगी के रूप में जितेश मादरेचा, नरेश मेहता, नीलेश मादरेचा जुड़े है ।
जयंती मादरेचा को प्रचार संयोजक बनाया गया जीसमे कमलेश बापना, किशोर सोलंकी, ललित मेहता सहयोगी होंगे संपर्क संयोजक महेंद्र धाकड़ को महेश मेहता, मनीष डागलिया जैसे सहयोगी मिले
समन्वय समिति का प्रभार मीठालाल मेहता को दिया गया उनके सहयोगी मुकेश कोठारी, मांगीलाल धींग है छप्पन भोग की जिम्मेदारी मुकेश धाकड़ को सोपी गई जिसमें मुकेश बापना महावीर रांका, निर्मल परमार सहयोगी होंगे
पेलेस मेहता* को अतिथि व्यवस्था का संयोजन सोपा गया साथी होंगे पंकज कोठारी पंकज मेहता, पुखराज सिरोहिया प्रकाश मेहता, पारस मेहता, प्रवीण मेहता, प्रतीक तलेसरा, राहुल परमार ।
प्रभावना संयोजक राजेश कच्छारा होंगे राकेश पामेचा, रतन लाल कोठारी, राकेश ढ़ीलिवाल, रमेश बापना साथ देंगे
ड्रा संयोजक राजेश नानावटी है उनके साथ मे सुभाष बापना संजय सांखला, सुभाष दुग्गड़, संजय लोढ़ा को लिया गया।
स्वागत संयोजक राकेश धाकड़ है उनका साथ सुभाष कोठारी, संजु नानावटी, सुशील कच्छारा, सुरेश राठोड देंगे ।
महाआरती के जिम्मेदारी रमेश मादरेचा को दी गई
तरुण नानावटी, विनोद बापना, तरुण परमार, रौनक चोरडिया महावीर भंडारी सहयोगी के रूप में जोड़े गए
महिला मंडल भी प्रीति धाकड़ के साथ अपने सहयोग से पीछे नहीं है जिसमें मंजू बापना, वंदना मेहता, शोभा परमार, वैशाली कोठारी, निर्मला दुग्गड, रेहा चोरडिया, सपना लोढा रेखा चोरडिया, ममता जैन, रिंकू मेहता, वनिता राठोड, मीना बापना, सेजल नानावती, रेखा भंडारी, रोहिणी कोठारी, रेणुका सिंघवी, भावना कच्छारा, स्वीटी मादरेचा, जय श्री मादरेचा, नीलम बापना, नीता सोलंकी, निता मेहता, रेखा धाकड़, पिंकी मेहता, भावना डागलिया, सुनीता मेहता, कुसुम कोठारी, नूतन धाकड़, रेखा रांका, डिंपल मेहता, ऋषिदत्ता मादरेचा, मीना परमार, पिंकी मेहता, प्रीति कोठारी, वैशाली मेहता, अलका सिरोहीया, रेखा मेहता, विद्या मेहता, रितु मेहता निता तलेसरा, मनीषा परमार, सीमा कच्छारा, नीता मेहता, संगीता नानावटी, प्रीति धाकड़, नूतन पामेचा, भाग्यवती कोठारी, मीना बापना, खुशबू मादरेचा, संध्या बापना, वनिता दुग्गड़, ममता लोढा, हेतल नानावटी, संध्या कच्छारा, लता राठोड, लीला धींग, उर्मिला नानावटी, सुषमा परमार के साथ रेखा मादरेचा, कोमल नानावटी, पिस्ता वागरेचा, सुमित्रा सांखला, रेखा राठोड, लीला परमार, नीता सोलंकी, नूतन धाकड़ ,आशा बापना, रेखा रांका, मनिशा ढ़ीलिवाल, भावना कोठारी, सीमा सांखला, सुषमा परमार, अणछी बापना, सेजल चोरडिया भी तैयारियो में लगे हुए है
✍ प्रमोद सुर्या- MUMBAI