मढ महोत्सव – 2018- सोमवार 30 जुलाई को होगा 


मंगल मीडिया स्पेशल रिपोर्टर

आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश 
   मुंबई = महानगर मुंबई में प्रतिवर्ष मलाड के मढ आइलैंड स्थित तिलेश्वर महादेव पर आयोजित होने वाला मढ महोत्सव इस बार भी अपने अनोखे और शानदार कलेवर के साथ आयोजित होगा प्राप्त जानकारी के अनुसार मढ महादेव युवा मंडल 24 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज वोराट मुंबई संस्था द्वारा आयोजित होने वाला यह आयोजन किस वर्ष कई मायनों में हटकर होगा . 

   आयोजन की तैयारियों को लेकर संस्था से जुड़े हुए लोगों में जोश और उमंग पूरे उबाल पर है कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रतिदिन मुंबई के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर आयोजन के लिए समाज के विशिष्ट लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहे हैं 
    संस्था के अध्यक्ष DL पालीवाल के अनुसार इस बार राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार मधुबाला राव भगवती लाल सुथार और बालकृष्ण सेन जैसे मंजे हुए कलाकार मंच से अपनी विशेष प्रस्तुति देकर प्रवासियों के बीच आध्यात्मिक जन जागरण का कार्य करेंगे 

कार्यक्रम का होगा लाइव प्रचारण 
   कार्यक्रम को एक स्वरुप प्रदान करने के लिए इस बार आयोजकों द्वारा मंडल मंगल मीडिया ग्रुप के कैलाश चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर बड़ी मात्रा में किया जा रहा है कार्यक्रम को मंगल मीडिया के वेब चैनल पर YouTube के माध्यम से लाइव प्रसारित भी किया जाएगाl


आयोजन से जुड़े हुए  संस्थापक केलाश पालीवाल संरक्षक नारायण जोशी के नेतृत्व में प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से सघन जनसंपर्क कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा हैl

मोक्ष मीडिया कंपनी के अंतरगत हो रहा है  इवेंट मैनेजमेंट
आयोजन को सुव्यवस्थित रूप प्रदान करने के लिए इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी हुई मोक्ष मीडिया कंपनी के मनीष पालीवाल (केसुली) भी आयोजन को के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं

प्रतिवर्ष आयोजन में दर्शक के रूप में प्रतिभागिता निभाने वाले लोगों का कहना है कि इस बार मढ महादेव युवा मंडल द्वारा कार्यक्रम को हाईटेक तरीके से प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है जिससे लगता है कि यह कार्यक्रम यादगार और ऐतिहासिक होगाl

   आयोजन की तैयारियों को लेकर संगठन मंत्री लक्ष्मण जोशी महामंत्री गणेश पालीवाल व सचिव नारायण जोशी
सचिव विकास पालीवाल कोषाध्यक्ष रोशन जोशी उपाध्यक्ष खेमराज जोशी उपाध्यक्ष नीलेश जोशी मंत्री रामु डोन व्यवस्था मंत्री अनिल पालीवाल सह मंत्री रमेश पालीवाल सह सचिव कमलेश पालीवाल सह मञी मनोज पालीवाल प्रवक्ता डिके पालीवाल संगठन मंत्री नरेश पालीवाल व्यवस्था मंञी रमेश पालीवाल, हुक्मीचंद जोशी शंकर लाल पालीवाल देवीलाल पालीवाल नरेश पालीवाल दिनेश पालीवाल सोहन लाल पालीवाल चुन्नीलाल पालीवाल राजू पालीवाल देवेंद्र पालीवाल रमेश पालीवाल नरेश पालीवाल प्रेमशंकर पालीवाल भंवरलाल पालीवाल पृथ्वी लाल पालीवाल बंसी लाल पालीवाल छगन लाल पालीवाल शिवलाल पालीवाल रोशन पालीवाल राजू पालीवाल पन्नालाल पालीवाल देवेंद्र पालीवाल रणजीत पालीवाल मदन पालीवाल चेतन पालीवाल भरत पालीवाल लक्ष्मी लाल पालीवाल हितेश पालीवाल भीम शंकर पालीवाल श्रवण पालीवाल गणेश पालीवाल नाथू लाल पालीवाल प्रकाश पालीवाल मयूर पालीवाल आदी जुटे हुए हैं

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *