Parshuram Jayanti 2021 – परशुराम जयंती कब है 2021
हिन्दू धर्म के अनुसार इस दिन भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है, त्रिलोकी नाथ विष्णु भगवान के छठे अवतार परशुराम जी है, इस दिन नगर नगर में झांकिय निकाली जाती है.
कहते है की अक्षय तृतीय के दिन ही परशुराम जी का जन्म हुआ था, इस बार 2021 में परशुराम जयंती 14 मई को आएगी, जिसका शुभ मुहूर्त्त श्रुर होगा, 5 बजकर 38 मिनट से और समाप्त होगा, 15 मई को सुबह, 7 बजकर 59 मिनट पर,
आइये जानते है की इस दिन कैसे भगवान परशुराम की पूजा आराधना करनी चाहिए,
सबसे पहले सुबह स्नान करके साफ़ वस्त्र धारण करे
फिर परशुराम जी की तस्वीर के आगे दीपक जलाए, धुप करे
प्रसाद का भोग लगाए
परशुराम जी की आरती गाए एवं भजन गाए
इस तरह से भगवान् परशुराम जी की पूजा करे और प्रसाद सभी में बाँट दे.