new train rout

पुणे से जोधपुर नई सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत, राजस्थानियों के लिए बड़ी राहत

PUNE – JODHPUR NEW TRAIN

रेलवे ने पुणे से जोधपुर (pune jodhpur new train) के बीच एक नई सुपरफास्ट ट्रेन की घोषणा की है, जो पाली मारवाड़ (PALI MARWAR TRAIN ROUTE) के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन खास तौर पर प्रवासी राजस्थानियों के लिए एक बड़ी सुविधा बनकर सामने आई है, जो महाराष्ट्र में रहकर रोज़गार कर रहे हैं इस ट्रैन के सुरु होने से बड़ी राहत मिली है, यात्रियों को अब टिकटों की मारामारी, ट्रैन में भारी भीड़ से निजात मिलेगी I

PUNE RAILWAY STATION

🚆 ट्रेन की प्रमुख विशेषताएं और रूट इस प्रकार रहेगा

ट्रेन रूट: ट्रेन न. 20496 पुणे (हडपसर)-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पुणे (हडपसर) से रोजाना शाम 5 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3 बजे जोधपुर पहुंचेगी। तो वही वापसी में

ट्रेन संख्या 20495, जोधपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रोजाना रात 10 बजे जोधपुर से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजकर 10 मिनट पर पुणे (हडपसर) पहुंचेगी।

Jodhpur – pune new train

TIME TABLE

Ashwini Vaishnaw

राजस्थानी प्रवासियों के लिए यह ट्रेन किसी सौगात से कम नहीं। लोगों में इस फैसले को लेकर खासा उत्साह है और सांसद पीपी चौधरी (PP CHOUDHARY) ने इसे ‘मोदी की गारंटी’ बताया है। प्रवासी राजस्थानियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है।

ashwini vaishnav and pp choudhary

📺 वीडियो रिपोर्ट:

पुणेजोधपुरट्रेन, सुपरफास्ट ट्रेन राजस्थान, #पाली_मारवाड़_ट्रेन रूट, प्रवासी राजस्थानी ट्रेन, indian railway news, pune jodhpur new train,

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *