अजमेर के नजदीक में हुआ यह दर्दनाक हादसा।
अजमेर- तबीजी में सुबह बस और डंपर की जबरदस्त टक्कर में ५ बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई। 21 जख्मी हुए हैं।
तबीजी पुलिया पर गलत दिशा से आ रहे एक डंपर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में क्षमता से ज्यादा सवारियां भरी थीं। पाली डेपो की यह रोडवेज बस सुबह पाली से भरतपुर के लिए रवाना हुई थी। घायलों को एम्बुलेंस के जरिये अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। जिसमे में कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है।