एक शाम पाटिया महादेव के नाम भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु।
चतुर्भूज दवे, शंकरलाल दवे, भगवान दवे एवं माण्डावत परिवार
के तत्वावधान मे हुआ आयोजन
राजसमंद /केलवा समवर्ती गांव बामन टुकडा में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में धरती के नमकीन सुरत द्वारा आयोजित एक शाम पाटिया महादेव के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन बडै ही हर्षोल्लास व सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमे मेवाड़ के सूप्रसिद्व लोक भजन गायक जगदीश वैष्णव एवं पार्टी ने गणपती वंदना के साथ भजनो का आगाज किया। दुर-दराज व् आसपास के क्षेत्र के गावो से पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का जमकर आनन्द लिया । जगदीश वैष्णव ने जैसे ही कालो गणो रुपालो गड़बोर वालो रे…ने ऐसा समा बाधा की भक्ति सरोबर रस मे झुम उठे। सूप्रसिद्व भजन गायिका सोनु कुंवर ने अपने स्वर: से जर्बदस्त जादु बिखरते हुए…गुमतडा गणराज गजानंद पाटीया माही आवो…मरुधर में जोत जगाय गयो रामदेव…नगर में जोगी आया..शिवजी माताजी बालाजी भेरूजी चारभूजा जी सहित आदि सुप्रसिद्ध भजनों से श्रोताओ को नृत्य करने पर मजबुर कर दिया। जैसे-जैसे रात गुजर रही थी वैसे-वैसे पाटीया महादेव में भक्ति की गंगा बहा रही थी। एक के बाद एक बढचढ कर भजनों की थाप से कलाकार अपना प्रदर्शन कर रहे थे…वही भक्तों ने भी जमकर नृत्य करते हुए हर-हर महादेव की गूंज की रोचकता बढती गई।
![](https://1.bp.blogspot.com/-46-8zi7ye-4/WoasaTGBPtI/AAAAAAAAJFM/0CP5s5yjGXcgfT98qZfFJhiioHl1ztbqQCLcBGAs/s320/P%2B4.jpg)
भजन गायक माधुरी वैष्णव मंच पर आते ही श्रद्वालुजनों की खुब- वाही-वाही लूटी। अपने भजनो से खुब तालियां बटोरी। इसके साथ ही कृष्ण सुदामा की झांकीयाॅ व महाकाल की भस्म आरती श्री मनोज एवं रीया एंड पार्टी द्वारा प्रस्तृत की गई। मध्यरात्री 12 बजे महाआरती का आयोजन के तद्पश्चात भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया। भजन संध्या का कार्यक्रम भोर रात्री तक चलता रहा। श्रोताओं ने कार्यक्रम का खुब आनंद व लुत्फ उठाया। आयोजन में केलवा थानाधिकारी मय जाब्ता व्यवस्था में मुस्तैद रहा। आयोजन के शिरोमणी शंकरलाल दवे, चर्तुभुज दवे ,भगवान लाल दवेे, लहरीलाल दवे, जगदीश दवे, भैरुलाल दवे, बाबुलाल पालीवाल, गणेश दवे, संजय जोशी, पंकज जोशी, सुरेश बागोरा, मोहन बागोरा सहित नवयुवक मड़ल बालाजी मित्र मंड़ल एवं बामन टुकड़ा के सभी ग्रामवासी वरिष्ठ समाजसेवी से लेकर युवा नेतृत्व, मातृशक्तियों की सक्रिय भुमिका रही।
श्री श्याम दवे का हुआ सम्मान
एक शाम पाटीया महादेव के नाम भजन संध्या के अवसर पर भाजपा नेता श्री जगदीश पालीवाल, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर से नवर्विाचित सर्वश्री अध्यक्ष श्याम दवे, मंत्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, शिक्षामंत्री अनिल दवे, कार्यकारिणी सदस्य शिवनारायण पालीवाल एवं धर्मेन्द्र पुरोहित, लक्ष्मीनारायण जोशी, देवकिशन पुरोहित, ओम दवे, भवानीशंकर दवे, हरिशंकर पुरोहित सहित आदि का सम्मान धरती नमकीन मांड़ावत परिवार की ओर से किया गया।
धरती नमकीन-सुरत ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
श्री पाटिया महादेव बामन टुकड़ा में फूल मालाओं से महादेव का दरबार सजाया गया। श्री चतुर्भूज दवे, शंकरलाल दवे, भगवान दवे एवं माण्डावत परिवार ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिरात्रि के पावन पर्व पर विशाल भजन संध्या में न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा के बैनर तले राजस्थान के सुप्रसिद्व लोक भजन गायक श्री जगदीश वैष्णव एंड पार्टी मूंगाणा व बालोतरा, जोधपुर की धरती से सुप्रसिद्व भजन गायिका माधूरी वैष्णव व सोनू कुंवर व मनोज रिया एंड ग्रुप दिल्ली द्वारा झांकी राजस्थान के कई जाने-माने सूप्रसिध्द कलाकारो द्वारा भक्तिमय अपनी स्वर लहरियां की आवाज पर श्रोताओं का जमकर दिल जीता वही आयोजनकर्ता ने कहा ऐसा लगता है कि रोज पाटीया महादेव पर श्री जगदीश वैष्णव की भजन संध्या का जादु की स्वर लहरियां सुनाई देती रहे। धरती के नमकीन-सुरत वालों ने सभी विराजमान अतिथियों, भजन गायक, ग्रामीणवासियों सहित कार्यकर्ता साथियों का दिल से आभार माना।
मंगल मीडिया #टीम – सवांददाता- प्रकाश प्रजापति – बामन टुकडा