राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती परअखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल का ”say no to plastic” का विशाल आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी के प्लास्टिक मुक्त देश के आह्वान पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार , “say no to plastic ” के सात दिवसीय महाअभियान का शानदार आगाज़ तेरापंथ महिला मंडल मुंबई ने अध्यक्ष भाग्य श्री कच्छारा के नेतृत्व में मुंबई के जुहू बीच पर विशाल “मानव श्रृंखला” का निर्माण कर किया ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुंबई महिला मंडल के मंत्री स्वीटी लोढ़ा ने बताया की इस आयोजन में हजारों हाथ इस श्रृंखला से जुड़े और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का ज़ोरशोर से विरोध हुआ । यह ह्यूमन चैन लगभग 2 किलोमीटर तक बढ़ी । इसी बीच मुंबई कन्या मंडल द्वारा प्लास्टिक के विरोध में नुक्कड़ नाटिका के द्वारा प्रदर्शन किया । मुंबई शहर के सभी क्षेत्रों से केसरिया परिधान में बहने पुरे मुंबई से दक्षिण मुंबई से विरार , परेल से भिवंडी एवं चेम्बूर से पनवेल तक के लगभग 44 क्षेत्रो से लगभग 800 से अधिक संख्या में बहने प्रातः 6:30 बजे बीच पर पहुँची ।
प्लास्टिक के बहिष्कार हेतु बहनो द्वारा हस्तनिर्मित पोस्टर्स , एप्रेन , शेफ टोपी और अनेक कलात्मक प्रचार प्रसार की सामग्री से जुहू पर लोगो को सन्देश दिया गया व उत्साह पूर्वक प्लास्टिक के विरोध में नारे लगाए ।
सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस महाभियान में अपना योगदान देने हेतु मुंबई महिला मंडल की अध्यक्ष भाग्यश्री कच्छारा के साथ कंधे से कंधा मिलाया अखिल भारतीय महिला मंडल के चीफ ट्रस्टी शांताजी पुगलिया , निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमुद कच्छारा , नवनिर्वाचित महामंत्री तरुणा बोहरा मुम्बई महिला मंडल निवर्तमान अध्यक्ष जय श्री बडाला के साथ abtmm से मुंबई के पदाधिकारी एवं मुंबई मंत्री स्वीटी लोढ़ा के साथ कार्यकारणी टीम ने । मुख्य अतिथि के रूप में टीवी अभिनेत्री रतन राजपूत , सांताक्रुज विधायक अमित साटम , नागरसेविका रेणु व सुधा , प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेविका चंदा रुणवाल की गरिमामय उपस्थिति रही । उपस्तिथ अतिथियों ने मंडल के रोजगार सेंटर की बहनों द्वारा निर्मित 15 मीटर लम्बे बैग को खोला गया व उसके माध्यम से कपडे के बैग के उपयोग का सन्देश जन – जन में दिया गया ।