पशु पक्षियों के लिए की पानी की व्यवस्था
रानी – निकटवर्ती खारङा गाव मे गाव के 36 कौम के युवाओ ने मिलकर गर्मी के दौर को देखते हुए। सभी युवाओ एव ग्राम वासीयो ने मिलकर गाव के बाहर गोचर भुमि पर तलई का निर्माण करवाया।
गाव के सामाजिक कार्यकर्ता राजुराम सोलंकी ने बताया कि गर्मी मे गाव के सभी जानवरो को तो गाव के छोटे बङे अवालो से पर्याप्त पानी तो मिल जाता है । परन्तु मुक बधीर पशु पक्षीयो एव वन्य जीवो को गर्मी मे पानी नही मिल पाता है।
जिसको देखते हुए गाँव के युवाओ ने मिलकर पशुओ के लिए गोचर भुमि पर पानी की तलई का निर्माण करवाया है।।
गाँव के सामाजिक सक्रिय कार्यकर्ता समाज सेवी मुकेश हिरावत खारङा ने बताया कि व्हाट्सप्प पर खारङा विकास मंङल नाम का बनाया। जिसमे गाव के 36 कौम के युवाओ को व्हाट्सप्प समुह मे जोड़कर पशु पक्षियों के लिए पानी व्यवस्था करने की गुहार लगाई गई धीरे धीरे विकास की लहर को आगे बढाते हुए। गाँव के युवाओ को शोशल मिङिया पर जागरूक किया गया ।
शोशल मिङिया पर युवाओ ने गाव को आर्दश गाव बनाने के लिए धीरे धीरे कार्य करना शुरू किया।।
गाव के युवा शोशल मिङिया से प्रभावित होकर ।गाव के विकास मे छोटे मोटे योगदान कर विकास कर रहै है।।
गांव के ठाकुर साहब भवरसा जन्मजयसिंह राठोङ ने गाव के युवाओ के सहयोग से गाव के जोगमाया मन्दिर प्रागण मे वृक्षारोपण करवाया गया ।।
गाव के युवा सार्वजनिक स्थानो पर आये दिन स्वच्छ भारत अभियान के तहत् गली मौहल्लो एव गाव के बीच बरगद के पेङ के नीचे चबुतरे पर साफ सफाई करवाते रहते है।।
खारङा – ढारिया सरपंच कैप्टन किशोर सिंह राठौङ ने बताया की गाव के हित मे 36 कौम के यूवा समय समय पर तन मन धन से सहयोग करते रहते है।।
———————————————————
ग्रामीणों ने की युवाओं की भूरी भूरी प्रसंसा
———————————————————
कैप्टन किशोर सिंह राठौङ ने कहा कि मुकेश हिरावत खारङा जो कि हमारे गाव का एक सामाजिक सक्रिय समाज सेवी एव मिङिया प्रभारी के नाम से जाने जाते है । हिरावत हमेशा गाव के हित मे एव सामाजिक कार्यो मे आगे रहते एव गाव के युवाओ को जागरूक करते रहते है।।
हिरावत गाव के हर सामाजिक काम मे अपना सहयोग जरूर करते रहते है।। और गाव की हर छोटी मोटी खबर शोशल मिङिया से हमारे गाव के हर प्रवासी भाईयो तक पहुचाते है।।
सरपंच कैप्टन किशोर सिंह राठौङ ने कहा कि मुक बधीर पशु पक्षीयो के लिए हर एक व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए। अपने घरो एव आस पास गल्ली मौहल्लो मे परिदे लगाने चाहिए। एव युवा को इस प्रकार गाव के हित मे नयी पहल करनी चाहिए।।
हिरावत ने कहा कि इस पुण्य कार्य के लिए गाव के सभी युवा भाईयो ने सहयोग कर गाव मवेशियो ,वन्य जीवो के लिए नयी पहल की है।।
मवेशियो के लिए तलाई निर्माण मे इन भामाशाहो का सहयोग रहा।
सुनील सोलकी ,राजु सोलकी,रतन होम्बर,मागीलाल गोमतीवाल,घेवर देवासी,छगनलाल घाची,उम्मेदमल गोमतीवाल,घीसुलाल सैन,हरिश नागर,दिलीप गोमतीवाल,महैन्द्र सिंह मेङतिया,हंसाराम कुमावत,धनराज नागर,मेघराज नागर,जोधाराम चोयल,सुखदेव हिरावत,भरत सीरवी,पेमाराम कुमावत,ताराराम सीरवी,लक्ष्मण कुमावत,नेमाराम सीरवी,मागीलाल दहिया,सकाराम सीरवी,अशोक भाई सीरवी, बाल गोपाल ङाबी,भरत एम जैन,भवरलाल गोमतीवाल,हिराभारती गोस्वामी,राजेन्द्र गोमतीवाल,कमल सिंह राठौङ,हरिलाल सोलंकी,जसाराम सीरवी,कैलाश भारती,सकाराम देवासी, दिनेश पालीवाल,नारायणलाल देवासी,ङा.कृष्ण कुमार भारद्वाज,चिमनलाल गोमतीवाल,सुरेश गोमतीवाल,भरत जैन बरलोटा,मदन भाई जैन,रतनलाल कुमावत विजय सिंह राठोङ एव युवा साथीयो ने तन मन धन से सहयोग किया।
गाव के युवाओ ने आज तलाई का नारियल एव मा भवानी और गौ माता के नाम जयकारो के साथ ज्योत प्रजवल्लित की ।
इस मौक पर गाव सरंपच खारङा -ढारिया कैप्टन किशोर सिंह राठोङ , भाजपा युवा मौर्चा बिजोवा मंङल अध्यक्ष जन्म जयसिंह राठौङ,सामाजिक कार्यकर्ता गाव के मिङिया प्रभारी मुकेश हिरावत,राजुराम सोलंकी,फुलभारती गोस्वामी, पुर्व उपसरपंच हरिसिंह ङुगरोत ,लालाराम गोमतीवाल,उम्मेदमल गोमतीवाल,संजय भाई गोमतीवाल,रमेश गोमतीवाल,सागर गोमतीवाल,भरत गोमतीवाल,रमेश भायल,गणाराम देवासी,खरताराम कुमावत,हरिश दमामी,जितु परमार,पर्वीण परमार,कस्तुरराम सैन,ढलाराम देवासी एव कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजुद रहै।।