यादगार रहा 15 वां महा  सम्मेलन  

मुंबई – महाराष्ट्र मुबंई में रहने वाले मेवाड़ प्रजापत कुम्हार समाज का  15 वा महा स्नेह सम्मेलन अध्यक्ष तूलसीराम प्रजापत के नेतृत्व मे सेन्ट्रल पार्क ग्राउंड एस के स्टोन पूलिस चोकी के पास मिरारोड. मैं समाज के 10000 लोगों की उपस्थिति में शानदार ढंग से सम्मेलन संपन्न हुआ l
  कार्यक्रम का शुभारंभ प्रजापत समाज की आराध्य देवी श्री यादे मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं भोग लगाकर किया गया 

————————————–
कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीl 
————————————

     सुप्रसिद्ध गायक नरेश प्रजापत एण्ड पार्टी ने व अन्य कलाकारों द्वारा एक शाम श्री श्रीयादे मा के नाम भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गणराज गजानन बैगा पधारो श्रीयादे रे धाम फूलडा बरसे.. चौसठ जोगणिया ये देवी रे देवल रमजाय देवा हो देवा गणपत देवा खम्मा खम्मा अजमाल रा कवरा रूणेचा राचा उडतो उडतो जावे मोरयो  व रामदेवजी की झाकी मोर नृत सहित माताजी भेरूजी बालाजी भजनों पर कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीl 
  अगले क्रम में आयोजन सहयोगीयों के सम्मान सहित आगामी सम्मेलन को लेकर बोलियां लगाई गई जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सुबह 9:00 बजे से देर रात तक चलने वाले कार्यक्रम विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित होगी 
————————————————-
—-विधायक से भुखडं की मांग – – – – 

———————————————–
  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक नरेंद्र मेहता ने अपने उद्बोधन में समाज विकास वह निकट भविष्य में होने वाले परिवर्तनों पर विस्तृत रूप से चर्चा की मेहता ने कहा कि हमें  मिलकर समाज को आगे बढ़ाना है क्योंकि समाज अच्छा बनेगा तभी राष्ट्र अच्छा बनेगा इस दौरान उपस्थित जन समुदाय में एक स्वर में विधायक से मांग की कि मुंबई में उन्हें प्रजापत समाज का भवन बनाने के लिए भूखंड उपलब्ध कराया जाए इस दौरान संस्थापक रोशनलाल अध्यक्ष तुलसीराम नवयुवक मडल संस्थापक अमृतलाल पूर्व अध्यक्ष किशनलाल पुखराज भवरलाल, व (पत्रकार) प्रकाश प्रजापती ने एक मांग पत्र भी विधायक को दिया गया जिस पर विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि आप निरंतर सजग रहिए मैं आपको भूखंड दिलवाने में पूरी मदद करूंगा। कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय महापौर डिंपल मेहता ने भी समाज को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया

—-महिलाओं की विशेष उपस्थिति – – – –



   प्रजापत समाज के सम्मेलन में मुख्य आकर्षण समाज की महिलाएं और बच्चे रहे इस दौरान परंपरागत परिवेश में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सम्मिलित होकर माताजी के दरबार में गरबा नृत्य सहित विभिन्न गतिविधियों को संचालित किया महिलाओं की सक्रियता को देखते हुए युवा वर्ग द्वारा आगामी वर्ष में महिला मंडल को भी गठित करने का निर्णय लिया गया
—————————————-
—-इनका हुआ सम्मान – – – – 

——————————————-
   सम्मेलन में सहयोग करने वाले वह आगामी वर्ष में बोली लेने वाले भामाशाह मंडप डेकोरेशन, पुरस्कार के लाभार्थी, प्रातकाल विज्ञापन के लाभार्थी, सांस्कृतिक प्रोग्राम के लाभार्थी , आमंत्रण पत्रिका के लाभार्थी, फोटो वीडियो के लाभार्थी, भजन संध्या के लाभार्थी, बहूमान साफा के लाभार्थी, गौमाता चारा दान के लाभार्थी, श्रीयादे मां आरती के लाभार्थी, तिलकहार के लाभार्थी, भोजन प्रसाद महा प्रसादी के लाभार्थी , भोग प्रसाद के लाभार्थी, हवन के लाभार्थी,  जलपान के लाभार्थी, हार फूल के लाभार्थी सहित लाभार्थी परिवार का हूआ सम्मान।
——————————————-
इनकी रही उपस्थिति – – – 
——————————————–

अहमदाबाद सूरत, वापी, बैंगलोर, राजस्थान, इन्दौर, नागपूर सहित समाज बंधुओ  की बड़ी संख्या में रही उपस्तिथि इस दौरान आर. डी. सी. मिडिया डायरेक्टर दुर्गाराम  चौधरी, ब्यूटीफूल ग्रूप नरेन्द्र  चौधरी, मंगल मिडिया डायरेक्टर कैलाश  चौधरी, दैनिक  प्रातःकाल  नरेश आमेटा, स्थानीय नगरसेवक दिनेश जैन, आनंद मांझरेकर , मदन सिंह, महंत मोहन महाराज, हस्तीमल पामेचा, प्रकाश जैन, फूलचंद नाहर, नन्दलाल दवे, मोहन मेवाड़ा, हरीश कुमावत, सोहनसिंह  राजपुरोहित, गोरधन चौहान  सहित कई गणमान्य लोग रहे उपस्तिथ। 

   कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थापक रोशनलाल चारभुजा,अध्यक्ष तुलसीराम मजावडी,  नवयुवक मडल संस्थापक अमृतलाल गांवगुडा  पूर्व अध्यक्ष किशनलाल गांवगुडा , पुखराज सगरुण,  भवरलाल गड़ला, नवयुवक मंडल  पूर्व  अध्यक्ष  (पत्रकार) प्रकाश प्रजापती सहित समाज के वरिष्ठ  व् गणमान्य समाजबंधु, नवयुवक मंडल  युवा साथियों ने दिन रात मेहनत कर आयोजन को सफल बनाया – आयोजन का मंच संचालन पत्रकार मनीष पालीवाल व्  विक्रम आदिवाल किया।
————–
-✍ प्रकाश प्रजापती –

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *