येद्दियुरप्पा ने कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
बेंगलुरू। कर्नाटक में भाजपा विधायक दल के नेता बी एस येद्दियुरप्पा ने आज सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सरकार बनाने के लिए उच्चतम न्यायालय में रातभर चली हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ कानूनी लड़ाई के बाद येद्दियुरप्पा दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने।
लिंगायत समुदाय में अपना प्रभाव रखने वाले 75 वर्षीय येद्दियुरप्पा को राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। येद्दियुरप्पा के शपथ लेते समर्थकों ने लगाए मोदी मोदी के नारों।
उच्चतम न्यायालय ने येद्दियुरप्पा के शपथ लेने पर रोक लगाने से इनकार किए जाने के कुछ घंटों बाद ही येद्दियुरप्पा ने अकेले शपथ ली। सदन में भाजपा के पास 104 विधायक हैं जो बहुमत के 112 के आंकड़े से आठ विधायक कम है। येद्दियुरप्पा के पास विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय है।