शनिवार व रविवार को राजसमंद में विभिन्न कार्यक्रमो मे करेंगी शिरकत ।
राजसमंद / 9 मार्च उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी शनिवार व रविवार को राजसमंद दौरे पर रहेंगी, जहा वे विभिन्न कार्यक्रमो मे शिरकत करेंगी।
भाजपा मीडिया जिला प्रमुख व प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि मंत्री किरण माहेश्वरी शनिवार प्रातः 10.15 बजे राजसमंद की ग्राम पंचायत गिलूण्ड पहूंचेंगी जहां प्रातः 11.00 बजे से विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमो मे, दोपहर 2.00 बजे रेलमगरा के वेदान्ता स्टेडियम मे आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे सखी उत्सव कार्यक्रम मे शिरकत करेंगी। तत्पश्चात् पुनः 3.00 बजे से सायं 7 बजे तक गिलूण्ड मे स्थानीय कार्यक्रमो मे, सायं 7.30 बजे कुरज मे विद्या निकेतन स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे शिरकत करेंगी। तत्पश्चात् 9.30 बजे कुरज से उदयपुर प्रस्थान कर वही रात्रि विश्राम करेंगी।
तदुपरान्त मंत्री किरण माहेश्वरी रविवार प्रातः 9.30 बजे राजसमंद के खमनोर ग्राम पंचायत पहुंचेंगी जहां वे गैस एजेन्सी के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगी, तत्पश्चात् प्रातः 11.00 बजे कांकरोली के 50 फीट रोड स्थित प्रज्ञा विहार स्थान पर आरोग्य मेला एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर एवं फायर मोटर बाईक का लोकार्पण कार्यक्रम मे शिरकत करेंगी। उसके बाद दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत केलवा मे गौरव पथ का शिलान्यास करेंगी। वही दोपहर 2.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक राजसमंद नगर परिषद के विभिन्न विकास कार्यो का अवलोकन व निरिक्षण करेंगी। तत्पश्चात् मंत्री माहेश्वरी सायं 6.00 बजे उदयपुर प्रस्थान कर रात्रि 10.20 बजे रेलमार्ग से जयपुर प्रस्थान कर जाएंगी।