Mahavir Jayanti Kab Hai 2021

महावीर स्वामी भगवान के जन्म कल्याणक के रूप में ये पर्व मनाया जाता है, पहले भगवान महावीर स्वामी का नाम वर्धमान था, और जब तिस साल की उम्र में उन्होंने राजमहल को छोड़ कर तपस्या की और कदम बढाया, सुखो का त्याग कर दिया तब वे महावीर स्वामी के नाम से प्रसिद्ध हुए.

mahavir jayanti kab hai


जैन समुदाय का सबसे भव्य एवं बड़ा पर्व है महावीर जयंती, अहिंसा परमो धरम का सन्देश सारी दुनिया को भगवान महावीर स्वामी ने ही दिया था, माता त्रिशला व पिता सिद्धार्थ के घर में जन्म हुआ था, कम उम्र में सारे सुखो का त्याग करना आसान नहीं होता, लेकिन महावीर स्वामी ने ये सब मात्र तिस वर्ष की आयु में किया, व् बाद में 12 वर्षो की कठोर साधना की,

भारत भर में महावीर जयंती बड़े धूम धाम से मनाई जाती है, रथयात्रा निकाली जाती है, भगवान् महावीर की बात सिर्फ जैन धर्म के अनुयायी के लिए ही नहीं वरन सारी मनुष्य जाती के लिए है की अहिंसा परम धर्म है, दया, करुणा ही, एकमात्र धर्म है, बाकी सब उसके बाद आते है.

इस बार महावीर जयंती 25 अप्रैल 2021 के आ रही है, और इस महावीर जयंती के अवसर पर आप भी ये प्रण ले की आप भी अहिंसा के रास्ते पर चलेंगे, जीवदया को ही सर्वोपरि मानेंगे, अन्यथा आपका जीवन व्यर्थ है, जो जीवदय नहीं करता जिसके मन में परोपकार की भावना नहीं है, वो मनुष्य होकर भी मनुष्य कहलाने के लायक नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *