सत्संग व महाप्रसादी का होगा आयोजन
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
मुंबई / श्रावण के अंतिम सोमवार 12 अगस्त को गुरूदेव श्री मौनीराम दास जी महाराज रोकडिया हनूमान मंदिर चारभूजा का मिरारोड प्रवास पर होंगे।
इस दौरान गुरूदेव के सानिध्य में सोमवार शाम सात बजे से पूनम सागर स्थित राधाकृष्णा मे सत्संग व महाप्रसादी का आयोजन होगा। इस आयोजन को लेकर जगदीश राजपूरोहित के नेतृत्व मे लक्ष्मण राजपूरोहित, अर्जून सिंह चूडावत, गोविंद गुर्जर, हिरसिंह खरवड,मोहन सिंह कडेचा, उदय सिंह दसाणा, माँगीलाल जोशी, प्रभूलाल राजपूरोहित, प्रकाश प्रजापती (पत्रकार) सहित कार्यकम की तैयारी मे व सफल बनाने मे जूटे हूए है।