मायड़ भाषा व् राजस्थानी फिल्मों को प्रोत्साहन हेतु ऑनलाइन रिलीज़ की जा रही है फिल्म
  मंगल  फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित निर्माता निर्देशक कैलाश चौधरी रिसानिया की  साउथ एक्शन से भरपूर राजस्थानी फिल्म माया जाल २५ मार्च को मंगल फिल्म्स वीडियो यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगी।
   निर्देशक कैलाश चौधरी ने बताया की राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक व् मध्य प्रदेश के शहरों में बड़ी स्क्रीन पर  सफल प्रदर्शन के बाद अब  आम दर्शोकों को यूट्यूब के जरिये ऑनलाइन दिखाई जाएगी यह फिल्म।
     फिल्म की कहानी बाई चली सासरिये के लेखक केशव राठोड ने लिखी है वही सगीत हर्ष शर्मा ने, गीत लालसिंग राव ,  स्वर इंडियन आइडल फेम स्वरूप खान व् रेखा राव ने दिया है, नृत्य चेतना सिंह, कला राजेश दुबे ,कैमरामैन भोला वर्मा, मन्नू जाला, फिल्म में एक्शन बॉलीवुड के जानेमाने फाइट मास्टर सिंह इस किंग ने दिया,    फिल्म की शूटिंग उदयपुर, पाली, बिलाड़ा ,चितोड़गढ़ व् मुंबई में की गई है,
     परिवारिक ड्रामा एव से भरपूर इस फिल्म में ॐ सीरवी, यशोदा, मनीष कल्ला, सुमन शर्मा, अमर चौधरी, गौरी वानखेड़े, अमित श्रीवात्सव, सुभाष सेठ, हंसा तिवारी, गजेंद्र शर्मा, हिरल जैन, बिपिन सिंह व् लोकेश मेनारिया ने मुख्य भूमिका निभाई है ।

भटकते युवाओं को राह दिखाएगी  – माया जाल

      आजकल के लोग विशेष रूप से युवा वर्ग की सोच कुछ ऐसी है की वे झट से धनवान बनाना चाहते है, वे चाहते है की सहज तरीके से उनके पास अपार धन आ जाए, उनके पास पैसा हो गाडी, पहनने के लिए अच्छे कपडे, खाने-पिने की भरमार हो।  इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार है।  उनको इससे कोई मतलब नहीं होता है की देश और समाज क्या कहेगा, पुरखों के मान सम्मान का क्या होगा।  गाँव और परिवार के लोग उनको किस नजर से देखेंगे।  वो सिर्फ धनवान बनना चाहते है।
      लेकिन उनकी आँख तब खुलती है जब  उनको जीवन की सबसे बड़ी ठोकर लगती है, पुलिस और कानून के शिकंजे में जब वे जकड़ते है तब उनको पता चलता है की यह शॉर्टकट रास्ता जो उसने अख्तियार किया था, वह कितना गलत था, वे चाहकर भी इस दलदल से नहीं निकलपाते , ऐसे ही गुमराह और भटकते युवाओं को  राह दिखती इस फिल्म को कही अवार्ड मिल चुके है।  जिसमे रेखा रॉव द्वारा गया गीत परदेसीडा घर आ के  गाने को बेस्ट सांग ऑफ़ द ईयर के सम्मान से सम्मानित किया गया था ।

आरडीसी मीडिया के सहयोग से किया जा रहा है रिलीज़

       राजस्थानी संगीत को ऑनलाइन के जरिये  देश विदेश में पंहुचा कर राजस्थानी संगीत की महक जन जन तक पहुंचने वाला राजस्थान का सबसे बड़ा  यूट्यूब चॅनेल आरडीसी मीडिया के सहयोग से इस फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *