कई प्रवासी करेंगे सिरकश्त –  
श्रीश्रीयादे मां का सजेगा दरबार 
     राजसमंद -श्री मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संस्था मेवाड़ मन्दिर मण्डल फरारा (चौखला) रांजसमन्द द्वारा आयोजित मेवाड़ प्रान्त की धान्य पावन धरा पर गाव फरारा मे श्री समस्त मेवाड़ प्रजापत समाज की  कूलदेवी मां श्री श्रीयादे मां मन्दिर नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन  होने जा रहा है अध्यक्ष रामचंद्र प्रजापत ने जानकारी देते हूए बताया गया है की प्राण प्रतिष्ठा में  मूख्य अतिथि -श्री मती किरण माहेश्वरी उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार की उपस्थिति रहेगी। एवम्  विशिष्ट अतिथि  हरिओम सिह राठौड़ सांसद राजसमंद,  बहादुर सिंह राठोड़ पूर्व सरपंच फरारा, रमेश गिरीजी महाराज कठार, सहित बतौर के रूप मे शिरकत करेंगे। 

     इस तीन दिवसीय प्रतिष्ठा आयोजन जिसमे प्रथम दिन 21 अप्रेल  को गणेश गोरी पूजन देव स्थापना पूजन ब्राह्मण पून्या वाचक व शाम को अग्नि स्थापना अधिवाह यज्ञ/ कर्म आरती का आयोजन होगा। वही 22 अप्रेल को देवपूजन अभिषेक स्थापन आरती व दोपहर 2 बजे से विशाल भव्य शोभायात्रा निकलेगी इस दौरान रात्री 8 बजे से एक शाम मां श्रीयादे के नाम विशाल भजन संध्या का आगाज होगा जिसमे मोहितराज (जोधपुर) दीपा दाधिच भीलवाड़ा भरत प्रजापत एण्ड पार्टी द्वारा व राजस्थान के कई कलाकार व दिल्ली कि विशेष झाकियो द्वारा अपनी कला व मनमोहक भजनो की प्रस्तुतिया दी जायेगी। 
      गणमान्य समाज के भामाशाओ द्वारा प्राण  प्रतिष्ठा सम्मोहक मन्दिर निर्माण व व्यवस्था सहित कई प्रकार की बोलिया लगेगी व 23 अप्रेल सोमवार को सुबह  देवपूजन यज्ञकर्म अभिजित पूर्णाआहूति व प्राण प्रतिष्ठा  महाप्रसादी का आयोजन होगा जिसको ले करके  समाज मे खूसी की लहर दिखाई दे रही है प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन तीन दिन चलेगा इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर मूंबई अहमदाबाद सूरत वापी इन्दौर सहित नगरो से भारी संख्या मे समाज बन्धु पहुंचकर इस धार्मिक  अनुष्ठान के साक्षी बनेगे इस कार्यक्रम को लेकर के समाज बन्धू बहुत ही उत्साहित है प्रतिष्ठा को लेकर बहुत ही व्यापक अस्तर पर तैयारिया जोर पर है जिसमे मार्गदर्शक मड़ल मन्दिर प्रतिष्ठा कार्यकारिणी सहलाकार समिति भोजन एव नाश्ता व्यवस्था समिति स्वागत-सत्कार समिति जल व्यवस्था समिति शोभायात्रा समिति टेन्ट बिजली व्यवस्था समिति मंच व्यवस्था समिति हवन एव पड़ित व्यवस्था समिति क्रय समिति सहित व्यवस्था के लिए दायित्व सौंपे गये। कार्यक्रम को भव्य सफल बनाने के लिए मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संस्था मेवाड़ मन्दिर मड़ल फरारा (चौखला) संगठन के सभी पदाधिकारी  जूटे हूए है।  यह जानकारी प्रवक्ता प्रकाश प्रजापती बामन टूकड़ा ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *