❇ *भजन संध्या आज*
आमेट 21 अप्रेल. भगवानपुरा रोड़ पर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान गौशाला आगरिया का भूमि पूजन 23 अप्रेल सोमवार को तथा विशाल गौ भक्ति भजन संध्या का आयोजन 22 अप्रेल रविवार रात्रि को होगा। राजस्थान गौ सेवा समिति राजसमंद मिडिया प्रभारी सुरेश कुमावत ने बताया की श्री पंचमुखी हनुमान गौशाला आगरिया परिसर में गौशाला भूमि पूजन समारोह से पूर्व रविवार रात्रि को 8 बजे से श्री कृष्ण भव्य गौ भक्ति भजन संध्या का आगाज होगा।
▶इस भजन संध्या में भजन सम्राट परम गो भक्त मोइनुद्दीन मनचला.गायक कलाकार व गौ प्रेमी दिलीप गवईया जोधपुर. मेवाड़ के विख्यात भजन गायक हीरालाल राव कोटडी.मेवाड़ के मशहुर गायक हमीद मीर राजस्थानी.मेवाड की लाडली सुरीली भजन गायक संगीता कुमावत भजनो की शानदार प्रस्तुतियां देगे। मंच संचालन डालचंद कुमावत राजसमंद करेगे। तथा 23 अप्रेल सोमवार सुबह 7.30 बजे से गौशाला भूमि पूजन तत्पश्चात सुंदर काण्ड पाठ का होगा।
▶भूमि पूजन एवं अन्य धार्मिक आयोजन महामण्डलेश्वर महंत मोनीदास महाराज रोकडीया हनुमानजी.संत ज्ञानानन्द महाराज खमनोर.संत प्रहलाददास महाराज पालडी. संत सियारामदास महाराज आमेट.संत डां बलरामदास महाराज कुंवारिया. मंहत मदनदास महाराज रायपुर.संत शिवरत्नशरण महाराज अजमेर.संत हरिदास महाराज आडावला.संत गोपीगिरी महाराज स्वेरति. संत नृसिंहदास महाराज सियाणा. संत काशिगिरी महाराज सियाणा. संत लक्ष्मणदास महाराज सियाणा. संत संतदास महाराज झडोल एवं संत हजारी भगत महाराज आगरिया के सानिध्य में होगे।