सावन सोमवार में पूजा कैसे करे

भगवान भोलेनाथ देवाधिदेव शिव शंकर की पूजा सावन के महीने में की जाती है, लेकिन साथ ही माता पारवती की भी पूजा करनी चाहिए, शिव जी की पूजा भक्ति करने के लिए, सावन का महिना सबसे श्रेष्ठ माना गया है, वैसे तो शिव की पूजा आप कभी भी कर सकते है, लेकिन सावन में शिव जल्दी प्रसन्न होते है, ऐसा माना जाता है.

sawan somvar


शिव की पूजा हमेशा माँ पारवती के साथ ही करनी चाहिए, क्योकि शिव जी को अर्ध नारेश्वर भी कहा जाता है, उमापति महेश की भक्ति करने वाला हमेशा सुखी रहता है, जीवन में जो भी संकट आते है, उन्हें भोलेनाथ दूर करते है.

आइये जान लेते है की कैसे करनी है, शिव की पूजा माता पार्वती के लिए, सबसे पहले पूजन की सामग्री ले, जिसमे बेलपत्र, गंगाजल, दूध, अक्षत, पुष्प, अगरबत्ती, धुप, दीप ले ले, और शिव जी की पूजा करे.

साथ ही माता पार्वती के लिए, धुप, दीप, और सोलह सिंगार की वस्तु जरुर ले, अपनी इच्छा अनुसार, मिठाई, या अन्य मीठी किसी चीज का भोग लगाए,.

शिव व माता पार्वती के आगे आरती करे, और नमन करते हुए जरुर कहे की, हमसे कोई चुक हो गई हो तो क्षमा करे.

इस तरह से आप शिव की पूजा करेंगे तो अवश्य भोलेनाथ व माँ भगवती आप पे प्रसन्न होगी.

ॐ नम शिवाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *