हरियाली अमावस्या के दिन लगाए ये पेड़
श्रावण मॉस के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता है, और इस अमावस्या का काफी महत्तव है, क्योकि इस दिन वृक्ष लगाकर पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने में बहुत मदद मिलती है, इसलिए इस दिन पेड़ लगाए जाते है.
लेकिन कौन सा पेड़ लगाने से आपको क्या फायदा होगा इस बारे में जानते है, जैसे की अगर आपको धन की चाहत है तो आप,
तुलसी, आवला, केला बेल आदि का पेड़ लगा सकते है
आरोग्य के लिए, ब्राह्मी, पलाश, अर्जुन, आवला, सूरजमुखी,तुलसी लगा सकते है
ऐश्वर्य के लिए, अशोक, अर्जुन, वट,नारियल के पेड़ लगा सकते है
सुख के लिए, नीम, कदम्ब,या कोई भी घना छायादार वृक्ष लगा सकते है
आनंद के लिए, हरसिंगार, रातरानी, मोगरा, गुलाब का पेड़ लगा सकते है
आप भी इस हरियाली अमावस्या को पेड़ लगाए और, धरती को हरा भरा करे.