किसान की ऊंचाई हेलिकॉप्टर तक पहुंची, फिर भी परंपरा व् रीती रिवाज अभी भी कायम
बाली | के सादड़ी ग्राम में संतोष साेलंकी पुत्री पकजी सोलंकी से शादी करने दूल्हा उमेश बोराणा पुत्र हिम्मत बोराणा हेलिकाॅप्टर से बारात लेकर आया। दूल्हा-दुल्हन के पिता पहले किसान थे लेकिन महाराष्ट्र के पूना शहर में जाकर सफल व्यापारी बने तो बच्चों की खुशी के लिए बारात हेलिकॉप्टर से लेकर आए।
खास बात ये है कि बच्चों की खुशी के साथ अपनी परंपराएं नहीं भूले। परंपरानुसार दूल्हे को गुलाबी शर्ट, धोती, लाल मोजरी व साफे में ही हेलिकॉप्टर से लाए और फेरे खिलाएं। यह पहली बार था जब दूल्हे के साथ 15 रिश्तेदारों को सादड़ी से बाली लाने के लिए हेलिकॉप्टर के छह राउंड किए गए। बारात वापस हेलिकॉप्टर से ही सादड़ी जाएगी।