राजस्थान विकास मङल ऐरोली के तत्वाधान में होगा होली महोत्सव

     नवी मुंबई /  राजस्थान विकास मङल ऐरोली के तत्वाधान में होली महोत्सव को उमंग एव उत्साह के साथ मनाने के लिए  जोरदार तैयारी की जा रही है।  मुकेश हीरावत ने बताया की हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी होली महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाने की तैयारियां की जा रही है,

      मंडल अध्यक्ष मानाराम सीरवी ने कहा की होली को लेकर हमें  इतना उत्साह है.  की हमारी टीम 1 महीना पहले से ही प्रैक्टिस करके आयोजन को सफल बनाने में जुट जाते है, रंगों का  त्यौहार होली किसे अच्छा नहीं  लगता। हमारे मंडल में लग भग सभी प्रवासी व्यापारी है लेकिन इस रंगोत्सव के लिए सभी जन अपने अपने हिसाब से टाइम निकलकर हर रोज शाम को इकठा होते है, चंग की थाप पर अपने हाथ आजमाईस के पश्यात होली महोत्सव को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श करते है। 

      होली महोत्सव में युवा सेवा भावी सक्रिय कार्यकर्ता जेपाराम सीरवी,  सीरवी समाज अध्यक्ष कालुराम सीरवी, भेराराम चोयल, मुकेश हिरावत, मगाराम सीरवी, हसाराम सीरवी, नारायण देवासी, देवाराम कुमावत, वेनाराम सीरवी, मागीलाल सीरवी, ठाकर देवासी, ताराराम सीरवी, कुपाराम सीरवी, भरत सीरवी, अशोक कुमावत, थानाराम सीरवी,  जीवाराम राठौङ, भवर मुलेवा, मानाराम सीरवी ,जेठाराम सोलकी, खुमाराम जाट चौधरी,सज्जन सिह राजपुरोहित, राजु नाथ एव महिला मंडल तैयारियों में जुटे हुए है  ।। 


   प्रेषक : संवाददाता मुकेश हिरावत खारड़ा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *