रावणा राजपूत समाज मुम्बई कार्यकारणी का चुनाव संपन्न
मुंबई / रावणा राजपूत समाज संघ मुंबई के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ सर्वसम्मति से कमेटी सदस्यों द्वारा इस पद पर अजीत सिंह पवार चेंबूर को अध्यक्ष पद से सुशोभित किया गया
साथ ही मुंबई समाज के वरिष्ठ सदस्य सोहन सिंह पवार सांडेराव , सोहन सिंह सिसोदिया, मदनसिंह राठौड़, रतनसिंह गोयल, मदनसिंह कच्छावा, विनोद सिंह परमार, बद्रीसिंह चौहान एवं ज्योत सिंह भायल की उपस्थिति में अजीत सिंह ने अपनी कार्यकारिणी भी घोषित की अन्य समाज बंधु में शैतान सिंह चौहान, मनोहर सिंह कछवाहा, विक्रम सिंह राठौड़, मोती सिंह राठौड़, रोबिन सिंह पवार, नैन सिंह पंवार, नैन सिंह, इंदा परिहार, नाथू सिंह राठौड़ उपस्थित रहे .
अजीत सिंह ने अध्यक्ष पद संभालने के बाद समाज के सदस्य बनाने का अभियान व युवा संगठन को गठित करना महिला संगठन को बनाने को प्राथमिकता देने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा की आने वाले समय में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं स्नेह सम्मेलन हर वर्ष किया जायेगा।