कांदिवली के ठाकुर स्टेडियम में हुआ 2 दिवसीय कुमावत प्रीमीयम लिंग-3 का आयोजन
मुंबई / उपनगर कांदिवली स्थित ठाकुर स्टेडियम में कुमावत समाज द्वारा आयोजित – 2 दिवसीय कुमावत प्रीमीयम लिंग – 3 क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ। आयोजन में कई खिलाडियों ने अपना बेहतरीन खेल दिखा कर ट्रॉफी अपने नाम की। खेलो को बढ़ावा देने के उदेश्यं से आयोजित इस प्रीमियर लीग में कुल 12 टीमो ने भाग लिया।
जिसमे 3 टीम सेमी फाइनल मुकाबले तक पहुची जिसमे ,रोडला रॉयल, सिन्दरू रॉयल व मादरी दबंग-11, तीनो टीमो में से मादरी दबंग-11 को रन रेट के आधार पर फ़ाइनल में भेजा गया, सेमीफइनल मुकाबला रोडला रॉयल व सिन्दरू रॉयल के बीच में खेला गया।
जिसमें रोडला रॉयल ने बेहतरीन खेल दिखा जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनायीं – पहले ही फाइनल पहुंच चुकी टीम मादरी दबंग-11 व रोडला रॉयल के साथ फाइनल मुकाबला हुआ जो 6-6 ओवरों का हुआ, जिसमें रोडला रॉयल के खिलाडियों ने जोरदार प्रदर्शन कर फाइनल मुकाबले पर अपना कब्ज़ा जमाया –
प्रीमीयम लिंग को सफल बनाने में आयोजन समिति की और से प्रताप सुंदेशा, सोहनलाल मामा, सुरेश वावद्ऱा, घीसाराम कुमावत, राजेंद्र वावद्ऱा, हीरालाल गेहलोत, मुकेश भिनमाला, अशोक चांदोरा, हरीश भीनमाल, चम्पालाल मंडोरा, जगदीश मेवाड़ा, गोविन्द गोला, रमेश मेवाड़ा ने पुरे आयोजन में अपना योगदान दिया।