गुरु पूर्णिमा 2021 में कब है
गुरु कौन है, जो ज्ञान दे, अन्धकार से उजाले की तरफ ले जाने वाला ही गुरु कहलाता है, स्कूल में शिक्षक भी गुरु होते है, घर पे माँ बाप जो हमें अच्छी शिक्षा देते है, वो भी गुरु है, माता पिता हमारे जीवन के पहले गुरु होते है.
भारत में गुरु पूर्णिमा का बहुत महत्तव है, आषाढ़ मास की पूर्णिमा को ही गुरु पूर्णिमा कहा जाता है, इस दिन गुरु की पूजा की जाती है, जो हमें जीवन पथ पे चलना सिखाए, वो ही तो गुरु होता है.
गुरु के बताए मार्ग पे चलकर हम जिंदगी में जब कुछ बनते है, या पाते है, तो वो सब हम भूल जाते है, की हम किस्से सीखे है, हमें किसने आगे बढाया, लेकिन किसी भी मोड़ पर हमें गुरु का अहसान नहीं भूलना चाहिए.
इस वर्ष 2021 में गुरु पूर्णिमा 24 जुलाई को है, इस दिन आप भी, अपने आदरणीय गुरु के चरणों में वंदन करके, उन्हें नमस्कार करे, और उन्हें सम्मान दे. उनसे आशीर्वाद ले.
गुरु की महिमा कई ऋषियों ने गाई है, वेदों में शास्त्रों में, गुरु की महिमा का बखान कीया गया है, क्योकि गुरु बिना ज्ञान नहीं मिलता है.
कबीर जी कहते है की, गुरु और गोविन्द दोनों खड़े है, किसके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपकी, की गोविन्द दियो मिलाय, यहाँ पर कबीर जी गुरु को भगवान् से पहले सम्मान देते है.
तो आप भी अपने गुरु को प्रणाम करे, और गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु का सम्मान करे