हार्टअटैक से हुआ निधन
टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लोगों को अपने शानदार अभिनय से हंसाने वाले कवि कुमार आजाद अब हमारे बीच नहीं रहे. इस टीवी सीरियल में वह डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभा रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मुंबई से सटे मीरा रोड के वॉकहार्ट हॉस्पिटल में हार्टअटैक से निधन हो गया है.
कवि कुमार काफी समय से छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक सक्रिय थे. बताया जाता है कि वह दिल से काफी पॉज़िटिव और शानदार ऐक्टर थे। उन्हें अपने फैन्स से मिलना अच्छा लगता था। मीरा रोड पर उनकी दुकान थी, जहां छुट्टी के समय वह वहां बैठते थे और फैन्स से मिला करते थे।
कवि कुमार ‘ तारक मेहता’ के अलावा ‘मेला’ और ‘फंटुश जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।