नवी मुंबई – ऐरोली-घणसोली आजणा पटेल समाज के आराध्य देव संत राजाराम महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे दो दिवसीय कार्यक्रम नवी मुंबई मे सम्पन्न हुआ।
शनिवार शाम को मन्दिर मे भजन का आयोजन किया गया ।।
जन्मोत्सव में राजस्थान के भजन गायक कानदास एव माधवदास ने भजन प्रस्तुत किये। वही
मंच संचालन मुकेश हिरावत खारङा ने किया .
आयोजन में आजणा पटेल समाज के समाजबंधुओं ने कई तरह की बोलीयो के चढावा का लाभ लेकर कार्यक्र्म को सफल बनाया।
अध्यक्ष जगदीश चौधरी कुलथाणा ने बताया कि हमारे आराध्य देव संत राजाराम महाराज का मन्दिर नवी मुंबई के घणसोली मे बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से निर्माण हो रहा है ।।
कार्यक्रम के आयोजन मे घणसोली के पुलिस प्रशासन एव भामाशाहो का स्वागत किया गया ।।
सफल आयोजन में शिवलाल ,शिवदास,वगताराम, गमनाराम,रणछोङराम,थानजी,
पकजी,भगाराम पटेल,हिराराम सहित कई समाज बंधु मौजूद रहै।