पाली विधानसभा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भी लेंगे भाग
केन्द्रीय विधि और न्याय, कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री और पाली सांसद पीपी चौधरी कल दिनांक 30.01.2019 को जंवाई बांध रेलवे स्टेशन पर रेल विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर वह हाई लेवल प्लेटफॉर्म एवं 25के.डब्लू.पी. सोलर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसी दौरान वह स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 पर जाने के लिए बनाए जा रहे फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे। उसके बाद वह चामुंडा माता मंदिर, मुंडारा बाली में आयोजित होने वाले पाली विधानसभा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी रेल्वे प्लेट फ़ॉर्म और सौलर प्लांट का उद्धघाटन करेगे
अति. निजी सचिव राजेश छीपा ने बताया की सम्मेलन दोपहर को शुरू होगा जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा होगी।सम्मेलन में केंद्रीय विधि व कारपोरेट मंत्री पी.पी.चौधरी, जिलाध्यक्ष करणसिंह राजपुरोहित,बाली विधायक व पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत शिरकत करेंगे और भाजपा के समस्त पदाधिकारी, प्रधान, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य,समस्त मंडलो के अध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कोषाध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता,मोर्चों के अध्यक्ष व समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।