मुंबई/ मुंबई में बसे मुंबई प्रवासी उद्योगपतियों से आज केंद्रीय राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी ने मुंबई में मुलाकात कर राजस्थान में हो रहे विकास पर खास चर्चा की
मुलाकात के दौरान प्रवासी उद्योगपतियों ने पाली जिले में नागरिक सुविधा हेतु हॉस्पिटल, कालेज व् जिसटी को लेकर व्यापारियों ने राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी को अवगत कराया।
केंद्रीय राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी ने सभी व्यापारियों से कहा की पाली जिले का विकास निरंतर जारी है और विकास होता रहेगा। चौधरी ने बताया की पाली जिले के कई गॉवों में एलईडी लाइट लगवाने का कार्य तेजी से चल रहा है। बहुत से गांव इस दूधिया रोशनी से जगमगा रहे है बाकि गावों में जल्दी रोशनी लाइटे लगाना ने का कार्य चल रहा है। बेहतर हॉस्पिटल सुविधा हेतु चौधरी ने बताया की पाली में केसर हॉस्पिटल के प्रस्ताव पर हम लगातार काम कर रहे , नागरिक सुविधा के लिए बहुत जल्द हम पाली में केसर हॉस्पिटल की नीव रखेंगे इस पर हम लगातार काम कर रहे है, बहुत जल्द यह खुशखबर पाली वासियों को मिलेगी।
मुलाकात दौरान नरेंद्र चौधरी सरथुर ब्यूटीफुल ग्रुप , दुर्गाराम चौधरी आरडीसी मीडिया, कैलाश चौधरी फिल्म निर्देशक, सीए जे.के. चौधरी , मिठालाल सेठिया, हरिश कुमावत युवा नेता, बीएसई के प्रबंध निदेशक आशीष चौहान, सीए चुन्नीलाल व् अन्य मुंबई प्रवासी व्यापारी गण मौजूद रहे ।