गगनभेदी जयकारों के साथ हुई मां श्रीयादे मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा 

 शिखर पर स्थापित किया स्वर्ण कलश चढ़ाई ध्वजा
—————————————————————————
        राजसमंद = फरारा महादेव में मेवाड़ प्रजापत समाज सेवा संस्था मंदिर मंडल फरारा (चौखला) के तत्वाधान में समाज की कुलदेवी मां श्रीयादे के नवनिर्मित मंदिर पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक महोत्सव के प्रथम दिन कई कार्यक्रम के दौरान द्वितीय दिन एक शाम मां श्री श्रीयादे के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भरत प्रजापत एंड पार्टी के बैनर तले मोहित राज बिलाडा, दीपा दाधीच भीलवाड़ा, गायक मोहित राज बिलाडा ने गणपति वंदना के साथ अपने भजनों की शुरुआत की।  भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। व भजनों की स्वर लहरियों पर श्रोता झूमने पर मजबूर होने लगे। 

    इस दौरान माताजी भेरुजी बालाजी श्रीयादे मा सहित एक से बढ़कर एक शानदार भजन प्रस्तुत किए गए विशाल भजन संध्या में श्रोता मध्य रात्रि तक झूमते रहे   अंतिम दिन सोमवार को विविध रस्मों की अदायगी एवं मां श्रीयादे के गगनभेदी जयकारों के बीच मंदिर शिखर पर ध्वजा एवं कलश स्थापना हुई और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई मुख्य आयोजन में मेवाड़ भर से  हजारों समाजजनों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया फरारा में उत्सवी माहौल बना रहा फरारा महादेव मंदिर परिसर स्थित नवनिर्मित मां श्रीयादे मंदिर प्रांगण में सुबह से देव पूजन  एवं यज्ञ कर्म हुआ अनुष्ठान में समाज जनों ने हिस्सा लेकर आहूतियां दी 

    इसके बाद समाज संरक्षक हिरालाल पूनावली, अध्यक्ष रामचन्द्र प्रजापत राजनगर, कोषाध्यक्ष नाथूलाल गांव गूडा, सह कोषाध्यक्ष किशन लाल बडारड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरोत्तम नाथद्वारा, किशन लाल गांव गुड़ा, सोहनलाल थोरिया, गोविन्द प्रजापत पन्सूद, आदि सदस्यों एवं पूरे मेवाड़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचे समाजजनों ने उपस्थित में मंदिर प्रतिष्ठा के लिए वैदिक रीति अनुसार विधान शुरू हुआ विप्र जनों ने मंत्रोच्चारण के साथ कई धार्मिक रस्मे पूर्ण कराई इस दौरान पूरा परिसर श्रद्धालुओं से अट गया था एवं कहीं भी तिल भर जगह नहीं बची इसके बाद मुहूर्त में गगनभेदी जयकारों के बीच विधि पूर्ण विधि पूर्वक मूर्ति प्रतिष्ठा हुई वह मंदिर शिखर पर स्वर्ण कलश एवं ध्वजा स्थापना की गई इस दौरान पूरा परिवेश धर्ममय हो उठा था समाजजन अपनी कुल देवी के दर्शन के लिए आतुर दिखाई दिए इस मौके पर महाआरती हूई। जिसमें लोगों ने श्रद्धा से हिस्सा लिया इसके बाद यज्ञ में पूर्णाहुति ही साथ ही प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हो गया 

   इधर महोत्सव में अल सुबह से ही आस-पास के गांव सहित सीमावर्ती जिलों के अलावा मुंबई अहमदाबाद सूरत इन्दौर नागपुर बड़ोदा वापी, आदि शहरों से समाजजनो का आना  शुरू हो गया था तथा 10 बजे तक महोत्सव स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई थी लोगों का आना दोपहर तक निरंतर जारी रहा एवं आखिरी दिन हजारों लोगों ने अपने सामाजिक उत्सव में जोश व उत्साह के साथ शिरकत की। 
———————————
भामशाओं का हुआ सम्मान
——————————-

   समारोह में नवनिर्मित मां श्रीयादे मंदिर पर ध्वजा स्थापना के लिए राशि देने पर भामाशाह नाथूलाल गांव गूडा किशन लाल गांव गूडा तथा तथा स्वर्ण कलश के लिए अर्थ सहयोग देने पर भामाशाह मांगीलाल गूडला सहित कई समाजजनो ने बढ चढ कर   विकास का मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले समाज जनों का सम्मान किया गया
———————————
 समाज से ही व्यक्ति का विकास संभव उच्च शिक्षा मंत्री
———————————

    समारोह में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी एवं विशिष्ट अतिथि फरारा के पूर्व सरपंच बहादुर सिंह राठौड़ राजसमंद नगर परिषद सभापति सूरेश पालीवाल भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गणेश पालीवाल नगर अध्यक्ष महेंद्र टेलर पूर्व प्रधान भानू पालीवाल, डा.बी.एल. कूम्हार 

  उदयपूर आदि थे अध्यक्षता फरारा (चौखला) समाज अध्यक्ष रामचन्द्र प्रजापत ने की  समाज संरक्षक हिरालाल पूनावली अध्यक्ष रामचन्द्र प्रजापत ने मां सरिया दे की छवि उपरणा व साडी ओढ़ाकर उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत किया साथ ही नरोत्तम नाथद्वारा किशन प्रजापत गाव गूडा, सोहनलाल थोरीया  गोविन्द प्रजापत पसून्द, उपाध्यक्ष धूलचन्द्र कोटारिया, गणेश लाल नाथद्वारा, हिरालाल थोरीया, निर्माण मंत्री सोहनलाल पिपरडा सहित आदि ने अन्य अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी व उपरणा से स्वागत किया गया

——————————
प्रकाश प्रजापती   (पत्रकार)

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *