तीसरा एकता महाकुम्भ का होगा आयोजन।
मुंबई। श्री मारु प्रजापति (कुमावत) समाज विरार नालासोपारा मुंबई का तीसरा एकता महाकुम्भ स्नेह सम्मलेन का आयोजन रविवार दी. १ अप्रैल को पद्मावती हाल, विरार वेस्ट में आयोजित होगा।
समारोह में श्रीपति धाम के संस्थापक गोविन्द वल्ल्भदास महाराज का उद्बोधन होगा वही विरार -नालासोपारा आमदार क्षितिज ठाकुर, विरार सभापति पंकज ठाकुर, नालासोपारा नगरसेवक अतुल सालुंखे , विरार नगर सेवक हार्दिक राउत मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्तिथि रहेंगे, आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्र्म के साथ प्रतिभावान विद्याथियों का सम्मान व् मुख्य अतिथियों का बहुमान किया जायेगा। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष देवेंद्र सुंदेशा, उपाध्यक्ष रमेश कुमार रोटांगण, सचिन मोहनलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार प्रजापती के युवा कार्यकर्त्ता गण व्यवस्था में लगे हुए है ,
कार्यक्र्म को सुचारु रूप से सम्पन हो उसके लिए सरक्षक नारायण सुंदेशा, मोहनलाल प्रजापति, जवानमल कुमावत, उमेश कुमावत, लक्ष्मण प्रजापति, रणछोड़ प्रजापति, नारायण टांक, प्रकाश कुमार प्रजापति, हंसराज प्रजापति (चांदणा) रुपरेखा बनाने में लगे हुए है।