खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराने को लेकर हुयी चर्चा
राजस्थान / मेवाड़ा प्रजापत समाज सेवा संस्थान कैलाशपुरी उदयपुर की बैठक प्रजापति नगर सुंदरवास स्थित समाज भवन में संपन्न हुई। बैठक में संस्थान के युवा संगठन द्वारा आगामी दिसंबर माह में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराने, कैलाशपुरी स्थित कुलदेवी माँ श्री श्रीयादे मंदिर परिसर में बने हुए कमरों एवं हॉल का सदुपयोग समाज हित में सुनिश्चित करने तथा आगामी करवाचौथ व्रत का महिला संगठन द्वारा सामूहिक उद्यापन कराने में सहयोग करने हेतु चर्चा की गई।
युवा संगठन अध्यक्ष कमलेश प्रजापत ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष रोशन लाल कुम्हार ने करते हुए सर्वप्रथम कैलाशपुरी स्थित कुलदेवी माँ श्रीयादे मंदिर परिसर में निर्मित सभी कमरों एवं हॉल का समाज हित में अधिक से अधिक सदुपयोग किस प्रकार किया जा सकता है इस पर विस्तार से चर्चा करवाई तथा उपस्थित सभी समाज बंधुओं से सुझाव लिये तथा साथ ही बताया कि दिसंबर माह में युवा संगठन के द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन करवाया जाएगा।
संस्थान सचिव विष्णु प्रजापत ने आगामी 27-10-18 को संस्थान के महिला संगठन द्वारा करवाए जा रहे सामूहिक करवाचौथ उद्यापन के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि दिनांक 24-10-18 शरद पूर्णिमा पर महिला संगठन द्वारा डांडिया रास तथा दिनांक 26-10-18 को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनो में संस्थान के द्वारा महिला संगठन को पूर्ण सहयोग करते हुए आवश्यक सभी जिम्मेदारियों का बैठक में सभी को समुचित वितरण किया गया।
बैठक का संचालन संस्थान सचिव विष्णु प्रजापत ने किया तथा सभी को धन्यवाद संस्थान कोषाध्यक्ष जगदीश लोयरा ने दिया।
बैठक में गोपाल प्रजापत, उदयलाल, मोहनलाल, रमेश प्रजापत, हिम्मत लाल, जगदीश, बाबूलाल, देवेंद्र प्रजापत, युवा महामंत्री पिंटू प्रजापत, नरेश सुंदरवास, देवीलाल, सुन्दरलाल कुम्हारवाड़ा, रमेश कुमार, विजय ब्रह्मपोल, उदयलाल नाईतलाई, मदनलाल भुवाणा, महेश कृष्णपुरा, अशोक बेदला, सोहन मेड़ता व गजेंद्र रामपुरा सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे। रिपोर्र्ट प्रकाश प्रजापति