मैसुरु। शहर में शुक्रवार को श्रद्धा एवं भक्ति के साथ वरमहालक्ष्मी पूजन किया गया। इस अवसर पर घर-घर में गृहणियों ने मंगल कलश की स्थापना के साथ फल-फूलों की सजावट के बीच वरामहालक्ष्मी की प्रतिमा का पूजन कर परिवार के मंगल की कामना की।
वरमहालक्ष्मी को वोब्बतु, पायसा, वड़ा, पोंगल समेत विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग चढाने के पश्चात् पड़ोसियों को आमंत्रित कर इन व्यंजनो का प्रसाद वितरित किया गया। चामुंडी और कोल्लूर के मुकांबीका मंदिर समेत चामराजनगर, हासन, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ जिलों के लक्ष्मी मंदिरों में विशेष पूजा अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। त्यौहार से पहले फल तथा फूलों के मूल्यों में उछाल के बावजूद लोगों ने वरमाहालक्ष्मी पूजन के लिए आवश्यक यह सामग्री खरीदनें में कोई कसर नहीं छोड़ी। मनोहर सीरवी ने बताया की त्यौहार से पहले ही तीन-चार दिन ऐसी सामग्री की उत्साह के साथ खरीदारी की गई। वहीं मिठाईयों की दुकानों पर मिठाईयों को खरीदने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। जैसे-जैसे शाम होती गई वैसे-वैसे बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई। घरों में जहाँ पर लक्ष्मी की स्थापना की जाती है उस स्थान की सजावट के लिए काफी मेहनत की गई। गृहणियों ने पड़ोस के घरों में जाकर वरमहालक्ष्मी के दर्शन किए।