मुम्बईवासियों को देखने मिलेगी राजस्थान सांस्कृति की झलक
मुंबई / गेलॉर्ड ग्रुप बिजय कुमार जैन द्वारा राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आयोजित 4 दिवसीय राजस्थानी संस्कृति से मुंबई प्रवासी को रूबरू दर्शाता ‘‘आपणों राजस्थान” भव्य समारोह का आगाज आज पीरामल उद्यान, अँधेरी पूर्व में हुआ। विभिन्न प्रकार के राजस्थानी व्यंजन का स्वाद व् रंगारंग राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्र्म सहित अनेक तरह का भव्य आयोजन होगा।
वरिष्ठ पत्रकार व् मुख्य आयोजक बिजय कुमार जैन ने बताया की 4 दिवस तक आयोजित होने वाले इस समारोह में पहला दिवस 29 मार्च को महावीर जयंती के उपलक्ष पर जैन एकता की परस्तुति दी जाएगी, 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस पर विशेष राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्र्म होगा व् 31 मार्च को राजस्थानी फिल्मकारों का विशेष कार्यक्र्म होगा जिसमे राजस्थानी फिल्मों से जुड़े लोगों का सम्मान और राजस्थानी कलाकारों द्वारा राजस्थानी फिल्मों की धुन पर प्रस्तुति देंगे आखिरी दिन समापन्न समारोह में विविध भारतीय भाषीयी मनोरजन कार्यक्र्म प्रस्तुत किये जायेंगे।
कार्यक्र्म सयोंजिका अनुपमा शर्मा ने बताया की राजस्थान की लगभग २०० सामाजिक संस्थाओं का समागम है , समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए राजस्थान के कई सुप्रशिद्ध कलाकार व् फिल्म जगत के लोग इस समारोह में सिरकश्त करेंगे। वही मुंबई वाशियों के लिए राजस्थान के विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टाल लगाए गए है जिससे मुंबई बसे प्रवासिओं को माटी की याद ताजा होगी। शर्मा ने बताया की समारोह को सफल बनाने के लिए अलग अलग टीमों को कार्यभार सौपा गया है।