मुंबई/ अच्छे सेहत के लिए अपने आप को फिट रखना बहुत जरुरी होता है, वही बेहतर फिटनेस बनाये रखने में खेलकूद एक बेहतर विकल्प होता है । इसी को ध्यान में रखते हुए सीरवी समाज मलाड के युवावर्ग ने अखिल भारतीय सीरवी समाज शूटिंग वॉलीबॉल महाकुम्भ का आयोजन किया ।
मुंबई के उपनगर मलाड में आयोजित इस महाकुम्भ में कई टीमों ने भाग लिया, दो दिवसीय शूटिंग वॉलीबॉल महाकुम्भ में अनेक खिलाडियों ने अपना बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में आयोजन के मुख्य अतिथि नरेंद्र चौधरी सरथुर, दुर्गाराम चौधरी आरडीसी मीडिया व् अन्य गण्यमान्य अतिथियों द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्र्म की सुरुवात की। प्रतियोगिता में सम्लित कई टीमों के मैच अलग अलग टीमों से हुआ , आखिरी फाइनल मुकाबला दर्शकों से खचा खच भरे ग्राउंड में सूरत व् खारघर के बिच हुआ। रोमांच से भरे इस मुकाबले में आखिरी बाजी सूरत की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर फाइनल मुकाबला जीता।
आई माता मंदिर (बडेर) प्रागण में संपन्न हुए इस कार्यक्र्म में वनाराम, नरेंद्र चौधरी सरथुर, चुनीलाल, नेमीचंद, कुपाराम, घीसाराम, दुर्गाराम चौधरी, देवाराम, नाथूराम, नाथाराम, जसाराम, अरविन्द कुमार, भवरसिंह, चुनीलाल, मगाराम, तेजाराम, नर्सिंग राम, दिनेश चौधरी, प्रमोद चौधरी, कैलाश चौधरी, ताराराम चौधरी, हरीश कूमावत, टीम के कॅप्टन व् अन्य गणमान्य अतिथियों का आयोजन मंडल की और से साफा व् पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया।
वही रमेश चौधरी ने सुचारु रूप से मंच का संचालन किया, सम्पूर्ण प्रतियोगिता का सीधा प्रचारण यूट्यूब के माध्यम से किया गया।