लगातार 31 वर्षों से निभा रहे है विशेष कार्यकारी अधिकारी का कर्तव्य
मुंबई: सरल सभाव, मिलनुसार व्यक्तित्व के धनि राजस्थान राजसमंद जिले के रिछेड निवासी समाजसेवी सुरेश राठौड़ को महाराष्ट्र शासन ने विशेष कार्यकारी अधिकारी (एसईओ) के पद पर पुनः नियुक्त किया हैं। यह नियुक्ती महाराष्ट्र के गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता के लिखित निवेदन पर महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा एवं पालक मंत्री विनोद तावड़े के निर्देशानुसार हुयी हैं। सुरेश राठौड़ राजस्थान प्रवासी संघ घाटकोपर मुंबई , तेरापंथ समाज एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। गौरतलब है कि राठौड़ पिछले 31 वर्षों से विशेष कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्य करते आ रहे हैं। फिर से उनकी पांच वर्ष के लिए नियुक्ति हुई है जिससे समाज में हर्ष का वातावरण बना हुआ हैं। घाटकोपर पुलिस स्टेशन के नए भवन उद्घाटन के अवसर पर राठोड को सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए मुंबई पुलिस आयुक्त दत्ता पडसलगीकर के कर कमलो द्वारा सम्मानित किया था ।
पुनः नियुक्ति होने पर महाराष्ट्र शासन का आभार व्यक्त करते हुए राठोड ने कहा की समाज सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य है , समाज सेवा करने से मुझे प्रसन्नता होती है। मेरे पास आने वाले सभी लोगों की में हर संभव मदद करनेका प्रयास करता रहुगा।