Hanuman Jayanti
हनुमान जयंती हिन्दू धर्म का प्रमुख त्यौहार है, इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है, इस वर्ष 2021 में हनुमान जयंती 27 अप्रैल को आएगी.
भगवान हनुमान आज भी अजर अमर है, उन्हें माता सीता से ये वरदान मिला था, हनुमान जी राम भक्त है. और आज के युग में सबसे पहले अगर कोई किसी की पुकार सुनता है, और बिगड़े काम बनाता है, तो वो हनुमान जी ही है.
हनुमान जी की जिसने पूजा भक्ति कर ली, उसे और किसी की पूजा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, ऐसा तुलसीदास जी कह चुके है, की, और देवता चित न धरई हनुमान से ही सब सुख करई.
इस साल मंगलवार 27 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. पूर्णिमा तिथि 26 अप्रैल दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से शुरू हो रही है, जो 27 अप्रैल सुभ 9 बजकर 5 मिनट तक रहेगी.