70 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
जैतारण। शहर के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। तहसील की राजकीय उच्च प्राथमिक विध्यालय जनासनी के प्रांगण में 70 वा गणतंत्र दिवस बढ़े ही हर्षोउलाश के साथ मनाया गया । गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि ग्राम जनासनी बढेर के जमादारी भंवरलाल सीरवी राठौड़ ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली । इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नरेंद्र राठौड़ ने बच्चों के लिए शिक्षा में काम आने के लिए प्रिंटर भेँट किया व पाठ्यक सामग्री बाटी गई। साथ ही कर्नाटक के मैसूरु के व्यवसायी एवं समाज सेवी डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने स्कूल में 4 पँखे व LED बल्ब लगवाए। प्रधान अध्यापक भूराराम गेहलोत ने दान दाताओं का आभार व्यक्तं किया। इस अवसर पर अध्यापक महेंद्र सिंह भाटी साजिद खान , अध्यापिका श्रीमती नानी , विशिष्ट अतिथि बंशीलाल चौकीदार , मोती लाल वैष्णव आदि मौजूद रहे।